सोशल लिस्ट में आज बात खान सर की. खान सर एक पॉडकास्ट में गए और वहां कही उनकी बात से बवाल मच गया. राजा हरि सिंह पर टिप्पणी की साथ ही वक्फ संशोधन पर बात करते हुए उन्होंने ‘इंटेंशन’ पर सवाल किए. कई लोगों को खान सर का पॉइंट ऑफ़ व्यू पसंद नहीं आया. लोग इस पूरे मुद्दे में धर्म भी खोज लाए.