The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • canada road littering video in...

कनाडा की साफ सड़क के किनारे फेंका कूड़ा, 'भारतीय' बता लोगों ने कहा- 'गाजीपुर का पहाड़ बना दो'

ये पूरी तरह साफ नहीं है कि महिला और पुरुष कपल हैं और भारतीय हैं. लेकिन कई लोग उन्हें भारतीय मानकर उनकी हरकत पर बेहद कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ ने तो ये तक कहा कि देश बदलने से सोच और फितरत नहीं बदलती.

Advertisement
canada road littering video indian attire couple sparks outrage
कनाडा की सड़क पर कूड़ा फेंकते दिखे कपल. (तस्वीर-X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
14 जुलाई 2025 (Published: 08:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कहते हैं देश बदलने से सोच नहीं बदलती. इसका ताजा उदाहरण कनाडा की एक सड़क पर देखने को मिला. यहां एक महिला और एक पुरुष सड़क के किनारे कूड़ा-करकट फेंकते हुए वीडियो में कैद हो गए. महिला ने सूट-सलवार पहना है, जबकि पुरुष ने पैंट-कमीज. चेहरे और परिधान की वजह से दोनों को भारतीय या भारतीय उपमहाद्वीप का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो 34 सेकेंड का है. इसमें सूट-सलवार पहने महिला सड़क के किनारे खड़ी दिखती है. उसके हाथ में सफेद रंग की बड़ी सी पॉलीथीन है. वह उसमें से कूड़ा निकाल कर सड़क के किनारे पेड़ों के बीच फेंकती नज़र आती है. उसके बाद उसके साथ एक और व्यक्ति भी नजर आता है. वह पास में खड़ी सफेद कार के अंदर से और कूड़ा निकालता है. उसके बाद वह सब कुछ सड़क के किनारे एक-एक करके फेंकता नजर आता है.

ये पूरी तरह साफ नहीं है कि महिला और पुरुष कपल हैं और भारतीय हैं. लेकिन कई लोग उन्हें भारतीय मानकर उनकी हरकत पर बेहद कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ ने तो ये तक कहा कि देश बदलने से सोच और फितरत नहीं बदलती.

रविवार, 13 जुलाई को कनाडाई कॉमेडियन ब्रूस ने X पर ये वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 

“इन्होंने भारत को बर्बाद कर दिया है. हम इन्हें कनाडा को भी बर्बाद नहीं करने देंगे.”

Hanz & Franz नाम के यूजर ने गुस्सा दिखाते हुए कहा, “अगर मैं ये देखता. तो गुस्से से अपना आपा खो देता. उन्हें साफ करने को कहता. और नहीं, इससे मैं रेसिस्ट नहीं बन जाता.”

ग्लोबल सिटीजन नाम के यूजर ने खुद को भारतीय और बताते हुए लिखा, "मैं एक भारतीय हूं. इस गंदी हरकत के बिल्कुल खिलाफ हूं. किसी को भी दूसरे देश को गंदा करने का हक नहीं है. ऐसे लोगों पर कड़ा जुर्माना लगना चाहिए."

इंडियन मिरर नाम के अकाउंट से दिल्ली NCR में स्थित कूड़े के पहाड़ का जिक्र करते हुए लिखा गया, "कनाडा जाकर कचरा फेंकना शुरू कर दिया. मतलब सारी दुनिया को गंदी करना है. गाजीपुर का पहाड़ बना दो हर जगह."

विजय नाम के यूजर ने कूड़ा फेंकने वालों का भारतीय होने का प्रमाण मांगते हुए लिखा, “आपको कैसे पता कि वो भारतीय हैं?”

आपका इस वीडियो पर क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं. 

वीडियो: एक घंटे में 13 किलो मेवा खा गए सरकारी अधिकारी? शहडोल का एक और 'कारनामा' वायरल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement