The Lallantop
Advertisement

अपना ईगो किट बैग में रखकर केपटाउन में उतरे थे विराट कोहली?

गंभीर को याद आया इंग्लैंड टूर.

Advertisement
Img The Lallantop
पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर और भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (पीटीआई)
12 जनवरी 2022 (Updated: 12 जनवरी 2022, 11:17 IST)
Updated: 12 जनवरी 2022 11:17 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत और साउथ अफ्रीका. दोनों टीमें केपटाउन में इस सीरीज का तीसरा क्रिकेट टेस्ट खेल रही हैं. और इस टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 79 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी में कोहली ने 201 गेंदों का सामना किया. कोहली की इस पारी की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं. और इन लोगों में शामिल होते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने एक बड़ा बयान दिया है. गंभीर का कहना है कि विराट इस पारी के लिए अपना ईगो, अपने किट बैग में रखकर गए थे. उनका मानना है कि जिस तरह कोहली ने इस मैच में धैर्य दिखाया और ऑफ-स्टंप के बाहर वाली गेंदों को जाने दिया, वह दिखाता है कि कोहली ने इस पारी में अपने ईगो को आड़े नहीं आने दिया. कोहली की इस पारी को देखकर गंभीर को 2018 के इंग्लैंड टूर की याद आ गई, जहां विराट ने खूब रन बनाए थे. विराट कोहली की पारी की तारीफ करते हुए गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,
'विराट ने बहुत बार ये कहा है कि जब भी आप इंग्लैंड जाओ तो अपना ईगो यहीं इंडिया में रख कर जाओ. आज, विराट कोहली ने वही किया. वे अपना ईगो किट बैग में छोड़कर बल्लेबाज़ी करने उतरे. और इस पारी ने मुझे उनके इंग्लैंड दौरे की याद दिला दी जिसमें वे बेहद कामयाब रहे थे. जहां वे कई बार बीट हुए थे लेकिन ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों को लगातार छोड़ रहे थे.'
गंभीर ने आगे कहा कि इस मैच में कोहली की सबसे ख़ास बात ये रही कि उन्होंने गेंदबाज़ों का सम्मान किया. और हर गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश नहीं की. उन्होंने मैच की परिस्थितियों के हिसाब से अपनी पारी को भुनाया. जो गेंद सम्मान देने लायक थी उसे सम्मान दिया. जैसा कि उन्होंने इंग्लैंड टूर पर किया था. उस टूर पर विराट के प्रदर्शन की तुलना इस पारी से करते हुए गंभीर ने कहा,
'आज भी, उन्होंने उसी अंदाज़ में ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों से छेड़खानी नहीं की. वे कई बार बीट भी हुए लेकिन उन्होंने अपना ईगो अपने तक ही रखा. उन्होंने हर गेंद पर गेंदबाज़ों को डॉमिनेट करने की कोशिश नहीं की.'
हालांकि इस बेहद शानदार पारी को कोहली शतक में तब्दील नहीं कर पाए. और अपने 71वें इंटरनेशनल शतक से महज़ 21 रन पहले, कगीसो रबाडा की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement