इंडिया वर्सेज़ साउथ अफ़्रीका. टेस्ट सीरीज़ ख़त्म हो चुकी है. 2-1 से इंडिया ने सीरीज़ गंवाई है. अब वन-डे की बारी है. साउथ अफ़्रीका में खेले गए टेस्ट मैचों में इंडिया ने अब कुल तीन मैच जीत लिए हैं. जोहान्सबर्ग में अभी भी इंडिया अपराजित है. काहिर, टेस्ट का हैंग-ओवर उतारने की ज़रुरत है और अब वन-डे की बोतल खुली है. धोनी वापस आ गए हैं. लिहाज़ा डीआरएस के फ़ैसले अब इंडिया के पक्ष में होने की प्रबल संभावना है.
पहला वन-डे मैच डर्बन में है. डर्बन में इंडिया ने कुल 10 मैच खेले हैं जिनमें उसे मात्र 2 मैचों में जीत मिली है. अव्वल तो ये है कि इंडिया ने इस मैदान में साउथ अफ़्रीका को कभी भी नहीं हराया है. खैर, स्टैट्स की बात बहुत हो गई. आते हैं मैच पर. और मैच में भी विराट कोहली पर. ये वही हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में चिल्लाकर कहा था, “शाम तक खेलेंगे इनकी ****** जाएगी.” यहां उल्टा ही होने वाला था. शाम तक कोहली खेलने ही वाले नहीं थे. ऐसा नहीं है कि उनका मन नहीं था, उन्हें चोट लग गई थी.
छठे ओवर की पहली गेंद थी. भुवनेश्वर ने ड्राइविंग लेंथ पर आमला को गेंद फेंकी जिसे आमला ने ड्राइव किया. गेंद बाउंड्री तक पहुंचती, इससे पहले ही कोहली दैव मारकर उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन मैदान में मिट्टी कुछ नम थी जिसकी वजह से कोहली का घुटना ज़मीन में फंस गया. मिट्टी उखड़ आई और कोहली काफ़ी अजीब सिचुएशन में फंस गए. अच्छी बात ये थी कि कोहली गेंद पकड़ ले गए और चार रन नहीं हुआ. एक और अच्छी बात ये हुई कि कोहली को ज़्यादा कुछ नहीं हुआ. वो एक-दो गेंद बाद ही फ़ील्ड से बाहर चले गए और फ़िजियो से ‘इलाज’ करवा कर आए.
WATCH – Kohli hurts his knee on the Kingsmead turf https://t.co/BWokRV1viV
— The Lallantop (@TheLallantop) February 1, 2018
ये भी पढ़ें:
अज़हरुद्दीन का वो क्रिकेट रिकॉर्ड जो दुनिया में आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है
क्रिकेट का वो काला दिन, जब दो भाइयों ने मिलकर मैदान पर सबसे गंदी चीटिंग की
इंग्लैंड मैच जीत रही थी, फिर अजय जडेजा आया और एक ओवर में मैच पलट दिया