सोशल लिस्ट में आज बात दिल्ली सीएम आवास की. दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर बैन की घोषणा और फिर उस पर ढील के बीच, सीएम रेखा गुप्ता के घर के रेनोवेशन की खबर आई. बताया गया कि सीएम आवास में 24 एसी, 5 टीवी और लग्ज़री सामान लगाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर 'माया महल बनाम शीश महल' की बहस छिड़ गई. AAP और कांग्रेस ने BJP पर टैक्स के पैसे की बर्बादी के आरोप लगाए, तो समर्थकों ने इसे केजरीवाल के खर्च से कम बताया.