सोशल लिस्ट में आज बात दिल्ली सीएम आवास की. दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर बैन कीघोषणा और फिर उस पर ढील के बीच, सीएम रेखा गुप्ता के घर के रेनोवेशन की खबर आई.बताया गया कि सीएम आवास में 24 एसी, 5 टीवी और लग्ज़री सामान लगाया जा रहा है. सोशलमीडिया पर 'माया महल बनाम शीश महल' की बहस छिड़ गई. AAP और कांग्रेस ने BJP परटैक्स के पैसे की बर्बादी के आरोप लगाए, तो समर्थकों ने इसे केजरीवाल के खर्च से कमबताया.