The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • US Mother left 9 year old daug...

9 साल की बेटी को कार में छोड़कर ऑफिस चली गई, 8 घंटे बाद लौटी, बच्ची की मौत हो चुकी थी

महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी नौ साल की बच्ची को कार की पिछली सीट पर छोड़ा था. उसने बच्ची को थोड़ा पानी पिलाया और कार में बैठे रहने को कहा. फिर दिन भर के लिए काम पर चली गई.

Advertisement
US Mother left 9 year old daughter in the car died due to high temperature
बंद कार में गर्मी में तपने की वजह से बच्ची की मौत हो गई (सांकेतिक फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
4 जुलाई 2025 (Published: 04:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका में एक नौ साल की बच्ची की गर्मी में तपने की वजह से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि उसकी मां जानबूझकर उसे एक कार में छोड़कर ऑफिस चली गई थी. जिस जगह कार पार्क की गई, वहां का तापमान लगभग 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. आठ घंटे की शिफ्ट निपटाकर जब महिला लौटकर आई तो बच्ची बेहोश मिली. जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

क्या है पूरा मामला?

ABC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला अमेरिकी राज्य टेक्सास के हैरिस काउंटी का है. यहां गैलेना पार्क में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में काम करने वाली 36 साल की महिला ने पुलिस की सूचना दी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी 9 साल की बच्ची को टोयोटा कैमरी कार की पिछली सीट पर छोड़ा था. पुलिस ने बताया कि उसने बच्ची को थोड़ा पानी पिलाया, कार की खिड़कियों को थोड़ा सा नीचे किया और फिर दिन भर के लिए काम पर चली गई. 

पुलिस ने बताया कि महिला जब दोपहर करीब 2:00 बजे अपनी शिफ्ट निपटाकर लौटी, तो उसने अपनी बेटी को बेहोश पाया. उसने पुलिस से संपर्क किया और बच्ची को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस अधिकारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 

मुझे नहीं पता कि पूरे दिन किसी ने बच्चे की जांच की या नहीं. बच्चे को अकेले छोड़ने का कोई बहाना नहीं है.

मंगलवार, 1 जुलाई को मां को हिरासत में लिया गया था. लेकिन अगले दिन उसे रिहा कर दिया गया. क्योंकि, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि मां ने अपनी बेटी को कार में क्यों छोड़ा? आगे कहा,

9 साल की एक खूबसूरत बच्ची ने अपनी जान बिना किसी गलती के गंवा दी. जिसे रोका जा सकता था. 

ये भी पढ़ें: खेलते-खेलते कार में जाकर बैठ गई चार-पांच साल की दो बच्चियां, दम घुटने से मौत

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सास में किसी बच्चे को कार में अकेला छोड़ना गैरकानूनी है. 9 साल की बच्ची की मौत पिछले चार दिनों में हुई ऐसी तीसरी मौत है. जब गर्मी की वजह से कार में किसी बच्चे की मौत हो गई हो. वहीं, पूरे अमेरिका से ऐसे 13 मामले सामने आए हैं.

वीडियो: Manali Zipline हादसा: 10 साल की बच्ची 30 फीट नीचे गिरी, सुरक्षा पर सवाल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement