The Lallantop
Advertisement

विजय हज़ारे ट्रॉफी में रजनीकांत क्यों बने वेंकटेश अय्यर?

KKR ने पूछा- समझ में आया क्या?

Advertisement
Img The Lallantop
VIjay Hazare में एक और शतक (फोटो - BCCI)
12 दिसंबर 2021 (Updated: 12 दिसंबर 2021, 10:54 IST)
Updated: 12 दिसंबर 2021 10:54 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Vijay Hazare Trophy 2021 में युवा खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है. रुतुराज गायकवाड़ के लगातार तीन शतकों के बाद अब IPL में KKR के लिए ताबड़तोड़ ओपनिंग करने वाले वेंकटेश अय्यर ने भी शतक लगा दिया है. चंडीगढ़ के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए अय्यर ने 113 गेंदों में 151 रन बनाए. लेकिन इस मैच में उनके शतक से ज्यादा चर्चा उनके सेलिब्रेट करने के स्टाइल की हो रही है. # वेंकटेश का तूफान आपको बताएं, चंडीगढ़ के खिलाफ इस मैच में मध्य प्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. छह ओवर तक टीम के दो विकेट गिर गए थे. उसके बाद 13.4 ओवर तक टीम ने दो विकेट और गंवा दिए. चार खिलाड़ियों के पैवेलियन लौटने के बाद मैदान पर वेंकटेश अय्यर आए. क्रीज़ पर मौजूद आदित्य श्रीवास्तव के साथ मिलकर वेंकटेश ने शानदार पार्टनरशिप की. इन दोनों की पार्टनरशिप के दम पर मध्य प्रदेश ने  50 ओवर में 331 रन बनाए. अपनी 113 गेंद की पारी में वेंकटेश ने 10 छक्के और 8 चौके लगाए. जिसका मतलब ये हुआ कि अय्यर की पारी के 92 रन सिर्फ बाउंड्री से आए. # रजनीकांत बने वेंकी जैसा कि हमने बताया, इस मैच में वेंकटेश के शतक से ज्यादा चर्चा उनके सेलिब्रेशन की हो रही है. क्यों हो रही है? क्योंकि उन्होंने साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के स्टाइल में अपना शतक सेलिब्रेट किया है. जानने लायक है कि रजनीकांत आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. वेंकटेश का शतक सेलिब्रेट करने वाला वीडियो उनकी फ्रैंचाइजी KKR ने भी शेयर किया है. ट्विटर पर ये वीडियो शेयर करते हुए फ्रैंचाइजी ने लिखा,
‘हमारा रविवार इससे बेहतर नहीं हो सकता था. क्या आप वेंकटेश अय्यर के सेलिब्रेट करने के स्टाइल को समझ सकते है?’
# विजय हज़ारे में वेंकटेश बताते चलें कि इस टूर्नामेंट में वेंकटेश का ये दूसरा शतक है. इससे पहले वो केरल के खिलाफ भी एक शतक लगा चुके है. उस मैच में उन्होंने 84 गेंद में 112 रन बनाए थे. इसके अलावा उत्तराखंड के खिलाफ बीते मुकाबले में वेंकटेश ने 49 गेंद में 71 रन की पारी खेली थी. वेंकटेश अय्यर विजय हज़ारे ट्रॉफी में अब तक चार मैच में 348 रन बना चुके है. खास बात ये है कि यह रन मिडल ऑर्डर में आए हैं. KKR के लिए ओपन करने वाले वेंकटेश ने हाल ही में इंडिया डेब्यू किया था. इस डेब्यू में उन्होंने मिडल ऑर्डर में बैटिंग की थी.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement