The Lallantop
Advertisement

BJP विधायक की बेटी बोलीं- पापा को जबरन सपा जॉइन कराने ले गए, पुलिस ने पोल खोल दी!

यूपी पुलिस ने विधायक के घर की असली कहानी बता दी!

Advertisement
Img The Lallantop
रिया शाक्य (बाएं) और उनके पिता विनय शाक्य (दाएं). (साभार: आजतक)
12 जनवरी 2022 (Updated: 12 जनवरी 2022, 09:33 IST)
Updated: 12 जनवरी 2022 09:33 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या ने जैसे ही कैबिनेट से इस्तीफा दिया, प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई. इसके बाद मौर्या के समर्थक तीन विधायकों ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया. इस दौरान औरिया जिले की बिधुना सीट से भाजपा के विधायक और स्वामी प्रसाद मौर्या के करीबी विनय शाक्य (Vinay Shakay) के लापता होने की खबर सामने आई. उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर उनके अपहरण का दावा किया. विनय शाक्य की बेटी ने क्या कहा? मंगवार, 11 जनवरी को पोस्ट किए गए वीडियो में भाजपा विधायक विनय शाक्य की बेटी रिया शाक्य ने दावा किया कि घर पर किसी को बिना बताए उनके चाचा देवेश शाक्य, उनके पिता को जबरन सपा में शामिल करवाने लखनऊ ले गए हैं. रिया कहती हैं कि 2018 में उनके पिता को ब्रेन ट्यूमर हुआ था, जिसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया. तब से उनके पिता की सोचने-समझने की क्षमता कम हो गई है, उनकी खराब तबीयत के कारण उनके चाचा और दादी अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं. वायरल वीडियो में रिया कहती हैं कि जब किसी ने उनके परिवार की मदद नहीं की थी, तब सीएम योगी ने उनके पिता का इलाज कराया था. इस वीडियो में रिया प्रदेश सरकार से मदद मांगते हुए कहती हैं कि उनके पिता को ढूंढा जाए. वे आगे कहती हैं कि उन्होंने और उनके पिता ने हमेशा भाजपा का साथ दिया है और आगे भी देते रहेंगे. लेकिन कुछ लोग उनके समाज के नाम पर अपनी राजनीति चमका रहे हैं और गुंडागर्दी करने पर उतर आए हैं. पुलिस ने खोल दी पोल मंगलवार को इस वीडियो के वायरल होने के कुछ देर बाद ही औरैया पुलिस ने विधायक की बेटी की कहानी को निराधार बता दिया. उसके मुताबिक यह पूरा प्रकरण पारिवारिक विवाद से जुड़ा है. औरैया के एसपी अभिषेक वर्मा ने वीडियो कॉल के जरिए बताया कि विधायक विनय शाक्य अपने भाई और माँ के साथ इटावा की शान्ति कालोनी में सुरक्षति हैं. उनका अपहरण नहीं हुआ है, सोशल मीडिया पर उनके अपहरण का जो दावा किया गया है, वह गलत और निराधार है. हम अपने नेता के साथ हैं: विनय शाक्य इस घटना के अगले दिन यानी बुधवार 12 जनवरी को विधायक विनय शाक्य भी मीडिया के सामने आए. विधायक ने कहा कि वे पूरी तरह स्वस्थ्य और सुरक्षित हैं. स्वामी प्रसाद मौर्या उनके नेता हैं और वे हमेशा अपने नेता के साथ रहेंगे. वे किस पार्टी में रहेंगे किसमें जाएंगे यह सब बैठकर तय किया जाएगा.

Asasa

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement