The Lallantop
Advertisement

कॉल आने पर Truecaller कॉलर का वीडियो दिखाए तो चौंकना नहीं...

Truecaller में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आए नए फीचर्स और यूजर इंटरफेस भी बदला.

Advertisement
Img The Lallantop
Truecaller की पहचान कॉलर आईडी ऐप के तौर पर है
26 नवंबर 2021 (Updated: 26 नवंबर 2021, 17:50 IST)
Updated: 26 नवंबर 2021 17:50 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Truecaller ने अपने नए अपडेट में एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कई फीचर जोड़ दिए हैं. साथ में यूजर इंटरफेस को भी बेहतर और आसान बनाया गया है. नया अपडेट Truecaller 12 वर्ज़न के नाम से आया है. उसमें मुख्य तौर पर वीडियो कॉलर आईडी, कॉल रिकॉर्डिंग, घोस्ट कॉल और कॉल अनाउंस के फीचर जोड़े गए हैं. इनमें से कुछ आपको फ्री वर्जन के साथ मिलेंगे और कुछ के लिए आपको Truecaller का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. बता दें कि स्पैम मैसेज से बचने और फोन कॉलर की पहचान के लिए Truecaller सबसे लोकप्रिय ऐप है जिसने पिछले हफ्ते ही 300 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा ग्लोबली पूरा किया है. अब बात करते हैं ट्रूकॉलर में जोड़े गए नए फीचर्स के बारे में... वीडियो कॉलर आईडी अभी जब भी आप किसी को फोन करते हैं तो रिसीव करने वाले को आपका नाम या साथ में आपकी फोटो दिखाई देती है, लेकिन Truecaller के इस नए फीचर से अब आप अपना वीडियो भी कॉलर आईडी के लिए सेट कर सकते हैं. Truecaller के इस फीचर में आप चाहें तो अपना एक छोटा सा सेल्फ़ी वीडियो ऐड कर दीजिए या पहले से सेव चार वीडियो में से एक चुन सकते हैं. कॉल आने पर भी आपको वीडियो कॉलर आईडी देखने को मिलेगा यदि उस कॉलर ने बनाया है तो. Truecaller की सेटिंग्स में कॉलर आईडी वाले सेक्शन में आपको ये नया फीचर मिल जाएगा. अब चाहें तो मम्मी पापा को प्रणाम करने का वीडियो लगाइए या अपनी गर्लफ्रेंड/ब्वॉयफ्रैंड को फोन लगाने के लिए कान पकड़ कर सॉरी बोलते हुए. मगर एक बात ध्यान रखिएगा कि ये वीडियो Truecaller के क्लाउड पर सेव होगा. Untitled Design (4)कॉल रिकार्डिंग कॉल रिकार्डिंग फीचर Truecaller प्रीमियम में पहले से मौजूद था लेकिन अब इसको सभी के लिए उपलब्ध कर दिया है कंपनी ने. मतलब फ्री वर्जन इस्तेमाल करने वाले भी अब कॉल रिकार्डिंग का मजा ले पाएंगे. अब आप इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. Truecaller का ये फीचर आपको सेटिंग्स में जाकर पहले इनेबल करना पड़ेगा. उसके बाद ट्रूकॉलर डायलर ऐप स्क्रीन पर बायीं तरफ नीचे की ओर कॉल रिकॉर्डिंग का बटन मिलेगा. कॉल रिकार्डिंग हो रही है इसका कोई नोटिफिकेशन भी सामने वाले को नहीं मिलेगा और पूरी कॉल रिकार्डिंग आपके फोन की स्टोरेज में ही सेव होगी. मतलब Truecaller इसको अपने सर्वर पर नहीं रखेगा. आप कॉल रिकार्डिंग स्टोरेज फ़ोल्डर से आसानी से डिलीट भी कर पाएंगे. घोस्ट कॉल घबराइए नहीं कोई भूत आपको फोन नहीं करने वाला, बल्कि ट्रूकॉलर के इस फीचर से आप एक फर्जी या छद्म कॉल बना सकते हैं. मुसीबत में काम आने वाले इस फीचर में आप अपनी फोन बुक में से किसी भी कॉन्टेक्ट को इसके लिए सेट कर सकते हैं या फिर कोई नया नंबर भी. आसान भाषा में कहें तो इस फीचर से आपके पहले से तय किए समय पर स्क्रीन पर एक कॉल आएगा जो एकदम असली जैसा लगेगा. इस फीचर के साथ बस एक झोल ये है कि ये सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए है. मतलब आपको अपनी जेब ढीली करना पड़ेगी. कॉल अनाउंस ये भी एक प्रीमियम फीचर है. इसे एक्टिवेट करने पर फोन करने वाले शख्स का नाम फोन स्पीकर पर या हेडसेट पर सुनाई देगा. और यदि नंबर है तो उसको पढ़कर सुनाएगा Truecaller. गाड़ी चलाते वक्त या फोन कहीं दूर रखा है तो ये काम आने वाला फीचर है. वैसे कई फोन में भी इस तरह की सुविधा होती है, आप सेटिंग्स में जाकर देख सकते हैं. नए अपडेट के साथ यूजर इंटरफेस भी थोड़ा बदल गया है. ऐप स्क्रीन पर बायीं तरफ आपको होम का बटन दिखता होगा, लेकिन अपडेट करने के बाद फोन और मैसेज आइकन अलग-अलग दिखाई देंगे. सर्च करने में आपको सुविधा हो जाएगी. Whatsapp Image 2021 11 26 At 4.49.55 Pm Truecaller अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर करने के लिए नियमित तौर पर नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है. और ये लेटेस्ट फीचर्स भी धीरे-धीरे सभी एंड्रॉयड यूजर्स को मिलना चालू हो गए हैं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement