आपने अक्सर देखा होगा कि कई लोग चलती कार से रोड पर कहीं भी कचरा फेंक देते हैं. हम और आप में से ज्यादातर लोग ऐसा करते होंगे. लेकिन ऐसा करना भारी भी पड़ सकता है. कर्नाटक में दो युवकों के साथ ऐसा ही हुआ. उन्हें सड़क पर फेंका गया कचरा उठाने के लिए 80 किलोमीटर का सफर तय करके वापस आना पड़ा.
पूरा मामला क्या है?
कर्नाटक का मशहूर टूरिस्ट प्लेस है कुर्ग. यहीं कोडागू जिले में एक जगह है मदीकेरी. कावेरी नदी का उद्गम यहीं माना जाता है. वेस्टर्न घाट के खूबसूरत पहाड़ों और झरनों के लिए मशहूर है. साफ-सफाई के लिए भी जाना जाता है. हाल में दो युवक कार से यहां घूमने आए. हाइवे से गुजर रहे थे, तो पिज्जा खरीद लिया. पिज्जा खाया, लेकिन उसका पैकेट और डिब्बा चलती कार में से ही सड़क किनारे फेंक दिया, और मैसूर की तरफ आगे बढ़ गए.
उनके पीछे-पीछे कोडागू टूरिजम एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मदितीरा थिमैया भी उसी हाइवे से गुजर रहे थे. थिमैया और काडागडालू ग्राम पंचायत के सदस्यों ने मिलकर कुछ दिन पहले ही इस जगह की साफ-सफाई की थी ताकि प्राकृतिक सुंदरता बरकरार रहे. थिमैया ने जब सड़क किनारे पड़े पिज्जा के बॉक्स को देखा. वह गाड़ी से उतरे. बॉक्स को खोलकर देखा तो उसमें एक बिल मिला. उस बिल पर पिज्जा खरीदने वाले युवक का फोन नंबर लिखा था.
इंडिया टुडे के नोलान पिंटो की रिपोर्ट के मुताबिक, थिमैया ने बिल में लिखे नबंर पर फोन मिलाया. युवक से कहा कि वे वापस आएं और हाइवे पर फैलाए इस कचरे को साफ करके जाएं. युवकों ने कहा कि वे कुर्ग से काफी आगे निकल गए हैं. वहां से ये जगह डेढ़ घंटे की दूरी पर है. ऐसे में वापस आ पाना मुश्किल है.
जब युवक वापस आने को तैयार नहीं हुए तो थिमैया ने दो काम किए. एक तो सड़क पर मिले कचरे का विडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. दूसरा, पुलिस की मदद ली. सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हो गया. युवक के पास ढेरों फोन आने लगे. ऐसे में उसे 80 किलोमीटर चलकर वापस आना पड़ा, और हाइवे किनारे पड़ा कचरा उठाना पड़ा.
बेंगलुरु सेंट्रल से लोकसभा सांसद पीसी मोहन ने इसका विडियो शेयर किया, और थिमैया के प्रयास की तारीफ की.
Social activist Madettira Thimmaiah with the help of the police made tourists to clean the trash they had littered on Chettalli Road #Kodagu. Maintaining cleanliness should be the core responsibility of every citizen. @swachhbharat @mepratap #SwachhBharat pic.twitter.com/bHHXzCfyys
— P C Mohan (@PCMohanMP) November 1, 2020
यहां-वहां कचरा फैलाने वालों के लिए ये घटना एक सबक की तरह है.
( ये स्टोरी हमारे यहां इंटर्नशिप कर रहे बृज द्विवेदी ने लिखी है)
वीडियो: मैक्सिको में ‘भैंस’ जैसा चूहा नाले से निकला, सच्चाई जानकर हंसी और गुस्सा एकसाथ आ सकता है!