भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच टी-20 सीरीज़ शुरू हो रही है. पहला मैच 6 दिसंबर को हैदराबाद में है. कप्तान विराट कोहली छुट्टी से लौट चुके हैं. और इस सीरीज़ में वही कप्तानी करेंगे. ये मैच है तो वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लेकिन इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच भी एक रेस देखने को मिलेगी. टी-20 इंटरनेशनल में बल्लेबाज़ी का सबसे बड़ा बादशाह बनने की रेस.
रोहित शर्मा मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय टी20 के सबसे बड़े बल्लेबाज़ हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम कुल 2539 रन हैं. बीते दिनों बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज़ में ही रोहित, कप्तान विराट से आगे निकले थे.
टी-20 रैंकिंग में रनों के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर हैं. अब तक टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 2450 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल का नंबर आता है. उनके 2436 रन हैं.
साल 2019 में कौन है सबसे आगे:
विराट कोहली लगातार तीन साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बने हुए हैं. चौथे साल भी वह अपनी इस रैंक को बनाए रखने की तरफ बढ़ रहे हैं.
2019 में अब तक उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर कुल 2183 रन बनाए हैं. जबकि रोहित शर्मा 2090 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आज़म हैं. उन्होंने इस साल तीनों फॉर्मेट में कुल 1820 रन बनाए हैं.

विराट ने साल 2016 में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 2595 रन बनाए थे, 2017 में 2818 रन और 2018 में उन्होंने 2735 रन बनाए थे. क्रिकेट के इतिहास के वह पहले ऐसे बैट्समैन हैं जिन्होंने लगातार तीन साल तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
लगातार चौथे साल इस रिकॉर्ड को कायम रखने के लिए विराट के पास अभी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मैच हैं. इन मैचों में रोहित और विराट की रेस देखना भी दिलचस्प होगा, कि कौन आगे निकलता है.
जानिए क्या है VJD नियम जो भारतीय घरेलू क्रिकेट में डकवर्थ लुईस की जगह यूज होता है?