भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक में अपने चीनीसमकक्ष डोंग जून से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लंबे समय से चले आ रहे सीमाविवाद को जल्द से जल्द सुलझाने की अपील की. लेकिन चीन ने जवाब में भारत-चीन सीमामुद्दे को 'जटिल' बताया और संकेत दिया कि इसमें समय लगेगा. भारत और चीन के बीच क्याचल रहा है, यह विस्तार से जानने के लिए अभी पूरा वीडियो देखिए.