बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो हॉलीवुड फिल्मों का हिंदी अडेप्टेशन हैं. इसी लिस्ट में अब परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ का नाम भी शामिल हो गया है. जिसका टीज़र आज रिलीज़ हो गया. साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. वैसे तो ये फिल्म पहले 8 मई 2020 को थिएटर में आने वाली थी, मगर इसे अब सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा.
परिणीति चोपड़ा की ये फिल्म साल 2016 में आई ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ का हिंदी वर्जन होगी. जिसे साल 2015 में आए इसी नाम के नॉवेल पर बनाया गया था. हॉलीवुड फिल्म में लीड किरदार निभाया था जानी-मानी एक्ट्रेस एमिली ब्लंट ने. ये एक मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है. जिसमें परिणीति के किरदार का नाम मीरा कपूर का बताया जा रहा है. टीज़र में परिणीति की एक्टिंग शानदार दिखाई दे रही है.
# कैसा है ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ का टीज़र
20 सेकेंड के टीज़र की खास बात ये है कि इसमें कोई भी डायलॉग नहीं है. परिणीति सिर्फ और सिर्फ अपने एक्सप्रेशन से ये बता रही हैं कि उनका किरदार किसी बात को लेकर बहुत परेशान है. कभी वो ट्रेन में सफर करती हैं तो कभी भीड़-भाड़ वाली जगह में भी अकेली खड़ी नज़र आती हैं. कभी बाथ टब में नहाते हुए घबरा जाती हैं, तो कभी यूं ही झल्ला कर चिल्लाने लगती हैं. परिणिती के सिर पर एक चोट का निशान भी है. वो कैसे लगा और उसका कहानी से क्या ताल्लुक है ये जानना इंट्रस्टिंग होगा.
परिणीति को हमने हमेशा चुलबुले और लवी-डबी वाले अंदाज़ में ही देखा है. जैसे ‘इशकज़ादे’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’. मगर इस टीज़र के शुरुआती कुछ विजुअल्स बताते हैं कि फिल्म में उनका रोल काफी इंटेन्स होने वाला है. उनके किरदार को देखकर डर भी लग रहा है. फिल्म की कहानी की बात करें तो वो एक ऐसी शराबी लड़की की है जो हर रोज़ ट्रेन से एक कपल को देखा करती है. बाद में उसका नाम एक आदमी के मिसिंग केस में फंस जाता है. इसी के बाद धीरे-धीरे उसकी ज़िंदगी के कई हिस्सों से पर्दा उठता है.
नेटफ्लिक्स ने ट्रेलर शेयर करने के साथ लिखा-
”इस अनोखी ट्रेन यात्रा में परिणीति चोपड़ा के साथ आइए, चेतावनी- अपने रिस्क पर ट्रेन में चढ़िए.”
Join @ParineetiChopra on a train journey like never before.
Warning: Board at your own risk. @ParineetiChopra @aditiraohydari @IamKirtiKulhari @avinashtiw85 @tota_rc @ribhudasgupta @Shibasishsarkar @RelianceEnt @amblin @SHAMAUN @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/HQs1OHo2eK— Netflix India (@NetflixIndia) January 13, 2021
ये फिल्म 26 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी. इसे रिभु दास गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं. जो इससे पहले नेटफ्लिक्स की ही सीरीज़ ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ बना चुके हैं. ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ में परिणीति के अलावा कीर्ति कुलहरी, अदिति राव हैदरी और अविनाश तिवारी नजर आयेंगे.
परिणीति चोपड़ा जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में परिणीति के साथ रणबीर कपूर भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. परिणीति चोपड़ा इसके अलावा सायना नेहवाल की बायोपिक में भी नजर आएंगी. अगर आपने अभी तक ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ का टीज़र नहीं देखा है तो यहां देख सकते हैं-
वीडियो: मिश्रा परिवार के किस्से सुनाता ‘गुल्लक’ का रिव्यु जान लीजिए!