साल 2020 बीत गया और 2021 की शरुआत अच्छी हुई है. इसी अच्छे साल में मनोज बाजपेयी भी एक गुड न्यूज़ लेकर आए हैं. उनकी मच अवेटेड सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीज़न का टीज़र आ गया है. जिसका इंतज़ार लंबे समय से हो रहा था. इस बार ‘श्रीकांत तिवारी’ यानी मनोज बाजपेयी अपने साथ क्या-क्या धमाल कारनामे लाए हैं, इसकी एक झलक हमें टीज़र में ही दिखाई दे रही है. इस सीज़न में सामंथा अक्कीनेनी भी ख़ास भूमिका में नज़र आने वाली हैं. इसलिए दूसरे सीज़न से लोगों की उम्मीदें और भी ज़्यादा बढ़ गई हैं.
# ‘द फैमिली मैन 2’ का टीज़र कैसा है ?
वैसे श्रीकांत का इंतज़ार सिर्फ हम और आप नहीं, इनके बीवी-बच्चे भी कर रहे हैं. तभी तो टीज़र में उनके गायब होने से सभी परेशान हैं. सुची माने श्रीकांत की वाइफ को लग रहा है कि उनका पति उससे नाराज़ है. धृति सोच रही है कि उसके मां-बाप के बीच कुछ सही नहीं चल रहा. इसीलिए पापा घर छोड़कर कहीं चले गए हैं. और तो और श्रीकांत के ऑफिस वाले भी बड़े परेशान हैं कि आखिर श्रीकांत है कहां?
टीज़र के अंत में मनोज बाजपेयी फुल टू एक्शन मोड में दिखाई देते हैं. एक सीन में वो पहले ही सीज़न की तरह सिगरेट पी रहे हैं. जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि श्रीकांत बड़े स्ट्रैस में है. टीज़र को देखकर ये कहना बनता है कि इस बार भी कुछ ज़ोरदार धमाका होने वाला है. बिल्कुल पहले सीज़न की तरह.
# क्या थी पहले सीज़न की कहानी
‘द फैमिली मैन’ का पहला सीज़न 2019 में आया था. जिसकी कहानी श्रीकांत तिवारी के ईर्द-गिर्द घूमती है. जो एक ‘वर्ल्ड क्लास स्पाई’ हैं. जिसका काम है देश में होने वाले हमलों का पहले ही पता लगाकर उन्हें रोकना. ‘फैमिली मैन’ के श्रीकांत तिवारी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की दिक्कतों में बैलेंस नहीं बना पा रहे हैं. दोनों ही जगह उनसे कुछ ना कुछ छूट ही जा रहा है. पहले सीज़न में जम्मू कश्मीर और वहां पनाह लिए आतंकवादियों को दिखाया गया था. अब बताया जा रहा है कि दूसरे सीज़न के तार विदेश से भी जोड़ दिए गए हैं.
# कब आएगा ‘द फैमिली मैन’ का ट्रेलर
मनोज बाजपेयी की इस सीरीज़ ने बहुत सारे अवॉर्ड्स जीते हैं. राज और डीके के निर्देशन में बनी सीरीज़ का ट्रेलर 19 जनवरी को आएगा. टीज़र को शेयर करते हुए मनोज बाजपेयी ने लिखा
”आ रहा हूं भाई, ऑन द वे हूं.”
Aa raha hoon bhai, on the way hoon 🏃🏽♂️
Trailer out on 19th Jan #TheFamilyManOnPrime@PrimeVideoIN @SrikantTFM @Samanthaprabhu2 @Priyamani6 @sharibhashmi @shreya_dhan13 @rajndk @Suparn @hinduja_sunny @DarshanKumaar @SharadK7 @vedantsinha411 pic.twitter.com/xLDEljbd8q— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) January 13, 2021
मनोज और सामंथा के अलावा इसमें श्रेया धन्वंतरी, प्रियामणि और सनी हिंदुजा भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे. यह सीरीज़ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 12 फरवरी 2021 को रिलीज़ की जाएगी. अगर आपने अभी तक इसका टीज़र नहीं देखा है तो नीचे देख सकते हैं-
वीडियो: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर किसान आंदोलन में कैसे फंस गईं?