युवराज सिंह ने ऐसी बात कह दी है, जो नई पीढ़ी के क्रिकेटर्स को चुभ सकती है. इंडियन क्रिकेट टीम के लिए बरसों तक खेल चुके युवराज का मानना है कि मौजूदा युवा पीढ़ी के क्रिकेटर अपने सीनियरों का उतना आदर नहीं करते, जितना उनकी पीढ़ी करती थी. युवराज ने यह बात रोहित शर्मा के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव में कही.
तब सीनियर भी अनुशासित थे
नेशनल टीम में अपने शुरुआती दिनों पर बात करते हुए युवराज ने कहा कि एक दौर था, जब कुछ सीनियर्स को देश का प्रतिनिधि माना जाता था. युवराज ने आगे कहा कि अब ऐसा नहीं है, क्योंकि बेहद कम प्लेयर ऐसे हैं, जो तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं.
युवराज ने कहा,
‘मुझे लगता है कि जब मैं या तुम (रोहित) टीम में आए, हमारे सीनियर्स काफी अनुशासित थे. जाहिर है कि तब सोशल मीडिया नहीं था, इसलिए ध्यान भटकता नहीं था. एक खास तरीके का व्यवहार था, जिसे हम लड़कों को आगे ले जाना था. वो लोगों से कैसे बात करते थे, मीडिया से कैसे बात करते थे. क्योंकि वे गेम और भारत, दोनों के प्रतिनिधि थे. इसलिए यह कुछ ऐसा था, जो मैंने तुम लोगों को बताया.
भारत के लिए खेलने के बाद, आपको अपनी इमेज को लेकर और सतर्क रहना होता है. लेकिन मैं सोचता हूं कि तीसरी पीढ़ी, यहां सिर्फ दो सीनियर्स, तुम और विराट ही हैं, जो सारे फॉरमेट खेल रहे हैं, बाकी आते-जाते रहते हैं. मुझे बस लगता है कि सीनियर के प्रति सम्मान अब बेहद हल्की लकीर जैसा रह गया है.’
सोशल मीडिया को भी जिम्मेदार ठहराया
वर्ल्ड कप 2011 के हीरो रहे युवराज ने इसके पीछे सोशल मीडिया को भी जिम्मेदार बताया. उन्हें लगता है कि इससे युवा लड़कों का ध्यान भटकता है.
In the live #Instagram question and answer session, #YuvrajSingh feels there are not enough role models set up other than #ViratKohli and #RohitSharma and the seniors do not command much respect from the youngsters. #bcci #Yuvi #yuvifans #icc pic.twitter.com/m5qq2VmvHj
— Rajesh Subramaniam (@Rajesh_01mani) April 8, 2020
युवी ने कहा,
‘मैं सोचता हूं कि सोशल मीडिया, पार्टीज जैसी चीजों के चलते जूनियर्स ऐसे हैं. हमारे वक्त में हम इनके बारे में सोच भी नहीं सकते थे, क्योंकि हमें यह डर होता था कि अगर हम कोई ग़लती करेंगे, तो हमारे सीनियर्स हमें टोकेंगे.’
युवराज ने इस बात पर भी चिंता जाहिर की कि युवा प्लेयर्स टेस्ट क्रिकेट से दूर होते जा रहे हैं. उनका ज्यादा इंट्रेस्ट वनडे क्रिकेट में है.
युवराज सिंह ने अपने अच्छे दोस्त रोहित शर्मा के बारे में मज़ेदार खुलासा किया है