T20 विश्वकप जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेला जा रहा हो, और खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिले. तो मैच देखने का मजा दुगुना हो जाता है. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब लिटन दास और लाहिरु कुमारा आपस में भिड़ गए. दोनों खिलाड़ियों के बीच खूब कहासुनी और धक्का-मुक्की भी हुई. बाद में किसी तरह शांत करवाया गया.
बता दें कि मामला पहली पारी के छठे ओवर का है. बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. श्रीलंकाई गेंदबाज विकेट की तलाश में थे. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए 40 रन बोर्ड पर लगा दिए. लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर में न सिर्फ विकेट गिरा, बल्कि मैदान पर खूब ड्रामा भी देखने को मिला.
# आपस में भिड़े लाहिरु-लिटन
लाहिरु कुमारा (Lahiru Kumara) गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की पांचवीं गेंद. गुड लेंथ डिलीवरी. लिटन दास ने गेंद की लंबाई को पहले ही भांप लिया था. इसलिए कदमों का इस्तेमाल किया. और अपनी बॉडी को लेग साइड की तरफ ले जाते हुए मिड ऑफ के ऊपर से शॉट लगाया. गेंद सही से बल्ले पर चढ़ी नहीं. और श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने एक आसान सा कैच लपक लिया. लिटन दास 16 रन बनाकर आउट हुए. विकेट लेते ही लाहिरु के तेवर बदल गए.
Feel the heat of #ICCT20WorldCup2021 some harsh words exchanged between Liton Das & Lahiru Kumara after Das was caught at mid-off in #SlvsBan. Upcoming #PakvsIndia pic.twitter.com/eUbVfm5q3Z
— Haroon Janjua (@JanjuaHaroon) October 24, 2021
इससे पहले कि लिटन दास पवेलियन के लिए निकलते. लाहिरु उनके करीब आए और कुछ कहना शुरू कर दिया. लिटन दास भी कहां सुनने वाले थे. वो भी भिड़ गए. इसी बीच सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम लिटन दास के बचाव में आए. और उन्होंने लाहिरु कुमारा को धक्का दिया. तो लिटन ने भी बल्ला दिखा दिया. मामला बढ़ता देख श्रीलंकाई खिलाड़ियों और अंपायर्स को बचाव के लिए आना पड़ा. और किसी तरह से इस झगड़े को शांत कराया गया.
बता दें कि श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सुपर 12 का तीसरा मुकाबला शारजाह में खेला गया. श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. बांग्लादेश की तरफ से ओपनर मोहम्मद नईम ने 52 गेंदों में 62 रन की पारी खेली. छह चौके लगाए. जबकि मुशफिकुर रहीम ने 37 गेंदों में नाबाद 57 रन की पारी खेली. पांच चौके और दो छक्के लगाए. बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर्स में चार विकेट खोकर 171 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य दिया.
INDvPAK: भारत को हराकर क्या सच में मालामाल हो जाएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी?