The Lallantop
Advertisement

अब किस तारीख को होगा इंडिया वर्सेज पाकिस्तान?

T20 वर्ल्डकप में इंडिया का पूरा शेड्यूल.

Advertisement
Img The Lallantop
भारतीय क्रिकेट टीम सुपर गुप में पांच मुकाबले खेलेगी. फोटो: PTI
font-size
Small
Medium
Large
21 जनवरी 2022 (Updated: 21 जनवरी 2022, 11:15 IST)
Updated: 21 जनवरी 2022 11:15 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साल 2022 क्रिकेट फैंस के लिए एक बार फिर बेमिसाल होने वाला है. 2021 के T20 वर्ल्डकप की खुमारी अभी ठीक से उतरी भी नहीं थी कि उससे पहले ही 2022 में होने वाले T20 वर्ल्डकप का कैम्पेन शुरू हो गया. ICC ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्डकप का शेड्यूल जारी कर दिया है. पाकिस्तान एक बार फिर भारतीय टीम के ग्रुप में है. और भारत की पहली टक्कर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को होने जा रही है. वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया अपने कैम्पेन की शुरुआत रनर-अप टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ करेगी. दोनों टीम्स का कैम्पेन 22 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया में पूरा विश्वकप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच खेला जाएगा. पहली बार ऑस्ट्रेलिया किसी T20 विश्वकप की मेज़बानी कर रहा है. होस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया को सुपर 12 राउंड के ग्रुप-1 में रखा गया है. यहां पर वो रनर-अप टीम न्यूज़ीलैंड के साथ हैं. पिछले साल विश्वकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को हराकर ही खिताब पर कब्ज़ा जमाया था. इन दोनों के अलावा ग्रुप-1 में इंग्लैंड, अफ़गानिस्तान, ग्रुप A की विजेता और ग्रुप B की रनर-अप टीम भी रहेंगी. वहीं बात ग्रुप-2 की करें तो इसमें भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप B की विजेता और ग्रुप A की रनर-अप टीमें रहेंगी. भारतीय टीम के मुकाबले पाकिस्तान के अलावा भारतीय टीम के मुकाबले किस-किस टीम से और कब-कब है. ये भी जान लेते हैं. 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में. 27 अक्टूबर को ग्रुप ए रनर-अप से सिडनी में30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ पर्थ में02 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ़ एडिलेड में. 06 नवंबर को ग्रुप बी के विजेता से मेलबर्न में. 16 टीम्स के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के पहले राउंड के ग्रुप A का पहला मुकाबला जिलॉन्ग में 16 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस ग्रुप में से दो क्वॉलिफायर्स आगे जाकर सुपर 12 का हिस्सा बनेंगे. वहीं ग्रुप B में भी ऐसा ही होगा. जहां पर वेस्टइंडीज़, स्कॉटलैंड जैसी टीम्स भी सुपर 12 में जानें के लिए भिड़ेंगी. T20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement