ऑस्ट्रेलिया ने अपने T20 वर्ल्ड कप कैम्पेन का धमाकेदार आगाज़ कर लिया है. आरोन फिंच की इस टीम ने अपने पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका को पांच विकेट से पीट दिया. लेकिन ट्विटर पर उनकी इस जीत से ज्यादा चर्चा बटोरी फ़ैन्स के बैठने के अंदाज ने. दरअसल मैच हुआ अबूधाबी में और वहां स्टैंड्स का एक हिस्सा ओपन है.
इस ओपन एरिया में फ़ैन्स को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए बिठाने के लिए बड़ी दिलचस्प व्यवस्था की गई थी. छोटे-छोटे एरिया में बाड़ बनाकर लोगों को बिठाया गया था. और इस व्यवस्था को देखने के बाद ट्विटर को कहां ही चुप बैठना था. धड़ाधड़ ट्वीट्स की बारिश शुरू हो गई.
The most aesthetically pleasing form of social distancing at any sporting event so far 👌 #T20WorldCup pic.twitter.com/4KW13KDE8c
— Aatif Nawaz (@AatifNawaz) October 23, 2021
Trapped the crowd so no one runs away mid game watching SA bat. #T20WorldCup pic.twitter.com/EPMpkfdQp3
— Silly Point (@FarziCricketer) October 23, 2021
Audience sitting in the fence to maintain social distancing. #T20WorldCup2021 pic.twitter.com/NSIwNjk4Jr
— Sher Ali (@SahabShero) October 23, 2021
Social distancing is important these days.#T20WorldCup #AUSvsSA pic.twitter.com/On5VYDtSiU
— Asports (@asportstvpkk) October 23, 2021
Brilliant sitting for the fans for maintain social distancing.#T20WorldCup
pic.twitter.com/dpxa6p4uaY— Arsh🏏 (@CricketArsh) October 23, 2021
Social distancing level – 1000 😂 #AUSvSA #T20WorldCup pic.twitter.com/ZzzAZRVM2c
— Bharat Khatri (@Bharat_khatri11) October 23, 2021
Family-friendly social distancing measures on the grass banks at Zayed Cricket Stadium in Abu Dhabi. They get their own, four-person picket-fenced area. Also discounts for PCR tests for ticket holders … #T20WorldCup pic.twitter.com/c22NEFLEYQ
— Paul Radley (@PaulRadley) October 23, 2021
Audience sitting in the fence to maintain social distancing. #AUSvSA#LiveTheGame#T20WorldCuppic.twitter.com/n5qO8QWpru
— Fardeen (@SRKsFardeen) October 23, 2021
बता दें कि कोविड काल में यह पहला मल्टीनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट है. और ICC लोगों की सेफ्टी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. और मैच के दौरान बहुत से फ़ैन्स इन क्यूबिकल्स में बैठे दिखे. इन क्यूबिकल्स में एक परिवार या फिर एक ही ग्रुप के लोगों को बिठाया गया था.
ICC ने यह व्यवस्था अलग-अलग देशों से आ रहे लोगों को मिक्स होने से बचाने के लिए की है. और फै़न्स के साथ कॉमेंटेटर्स को भी यह काफी पसंद आई.
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. और ऑस्ट्रेलियन कैप्टन आरोन फिंच का यह फैसला सही भी साबित हुआ. साउथ अफ्रीका 20 ओवर्स में 118 रन ही बना पाया. साउथ अफ्रीका के लिए एडन मार्करम ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और एडम ज़ाम्पा ने दो-दो विकेट निकाले.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई. उन्होंने भी 20 रन तक अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए. और फिर मिच मार्श भी 38 के टोटल तक आउट हो गए. 81 के टोटल तक टीम ने स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के विकेट भी गंवा दिए. लेकिन फिर मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने मिलकर उन्हें जीत दिला दी.
वो पांच खिलाड़ी जो केन विलियमसन को विश्वकप की पहली ट्रॉफी उठवा सकते हैं!