एक्टर सुशांत सिंह राजपूत. पुलिस के हवाले से बताया गया था कि 14 जून को सुसाइड की वजह से उनकी मौत हुई. शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी यही बात दोहरायी गई. अब इस केस की फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. इसमें कहा गया है कि उनकी मौत फंदे में लटकने की वजह से ‘दम घुटने’ से हुई.
उनका विसरा सैंपल भी संभालकर रखा गया था और उसे केमिकल जांच के लिए भेजा गया है. विसरा में मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शरीर के कुछ अंदरूनी अंगों को सुरक्षित रख लिया जाता है. ‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले जो प्रोविजनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट थी, उस पर तीन डॉक्टरों ने साइन किए थे, जबकि फाइनल रिपोर्ट में अच्छे से जांच करने के बाद पांच डॉक्टरों ने साइन किए हैं.
‘किसी बाहरी चोट या संघर्ष के निशान नहीं’
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के शरीर पर कोई बाहरी चोट या संघर्ष के निशान नहीं हैं. उनके नाखून साफ थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कहती है कि साफ तौर पर ये सुसाइड का केस है और इसमें किसी तरह के सवाल खड़े नहीं होते.
23 लोगों से पूछताछ
केस में अब तक कुल 23 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. इनमें सुशांत के चार्टर्ड एकाउंटेंट संजय श्रीधर, उनके परिवार, दोस्तों, क्रिएटिव कॉन्टेन्ट मैनेजर केशव, बिजनेस मैनेजर राधिका निहलानी, पीआर मैनेजर कुशल जावेरी, उनके पहले सीरियल की डायरेक्टर और बाद में मैनेजर रिया चक्रवर्ती, मुकेश छाबड़ा शामिल हैं.
तमाम थ्योरी चलाने वाली वेबसाइट्स से हो सकती है पूछताछ
पुलिस ने अलग से स्पष्ट किया है कि उनकी बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं और उनका कुत्ता दूसरे कमरे में था. इससे पहले बांद्रा पुलिस को यशराज फिल्म्स की तरफ से उन फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट पेपर दिए गए थे, जो सुशांत ने साइन किए थे. पुलिस ने सुशांत की मौत को लेकर तरह-तरह की थ्योरी चलाने वाली वेबसाइट्स पर नाराजगी जताई है. पुलिस का कहना है कि ऐसी वेबसाइट्स को पूछताछ के लिए समन किया जा सकता है.
‘किस देश में है मेरा दिल’ और ‘पवित्र रिश्ता’ जैसे टीवी सीरियल के बाद सुशांत ने ‘काय पो चे’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘पीके’, ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘एमएस धोनी’, ‘राब्ता’, ‘सोनचिड़िया’, ‘केदारनाथ’, ‘छिछोरे’, ‘ड्राइव’ जैसी फिल्में की थीं.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सलमान खान ने फैन्स से क्या कहा है?