बिहार पुलिस पहुंची है मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या मामले की जांच करने. फिर बिहार पुलिस के SP विनय तिवारी पहुंचे मुंबई. और मुंबई पहुंचने के कुछ देर के भीतर ही मुंबई महानगरपालिका यानी BMC ने उन्हें क्वॉरंटीन कर दिया. हाथ पर ठप्पा लग गया.
इस संबंध में बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ट्वीट भी किया.
ये हैं बिहार cadre के IPS अधिकारी विनय तिवारी जिनको मुंबई में आज रात में 11 बजे रात में ज़बरदस्ती क्वोरंटीन कर दिया गया.SSR केस में जाँच करनेवाली टीम का नेतृत्व करने गए थे.अब ये यहाँ से कहीं निकल नहीं सकते!@IPSVinayTiwari pic.twitter.com/6Le4AXjuJ8
— IPS Gupteshwar Pandey (@ips_gupteshwar) August 2, 2020
IPS विनय तिवारी 2 अगस्त को मुंबई पहुंचे. सूत्रों की मानें तो विनय तिवारी कि एयरपोर्ट पर ही हाथ पर स्टैम्प लगाया जाना था. विनय तिवारी ने कहा कि वो IPS अधिकारी हैं, लिहाज़ा मना कर दिया.
मुंबई में कोरोना के केसों को देखते हुए नियम बनाया गया है कि अगर आपके पास मुंबई में पहुंचने से लेकर पांच दिनों के भीतर का रिटर्न टिकट नहीं है, तो आपको होम क्वारंटीन रहना होगा. हालांकि अगर आप सरकारी काम के लिए आ रहे हैं और काग़ज़ वग़ैरह पूरे हैं, तो इस नियम में छूट दी जा सकती है.
इसी नियम का हवाला देकर विनय तिवारी को होम क्वारंटीन करने की कोशिश की जा रही थी. उन्होंने मना किया तो BMC ने असिस्टेंट म्यूनिसिपल कमिशनर (AMC) को इस बारे में सूचना दी.
AMC विनय तिवारी से मिलने गेस्ट हाउस पहुंचे. वहां उनसे पत्र मांगा गया, जिसके आधार पर उन्हें होम क्वारंटीन की छूट दी जा सके. सूत्र बताते हैं कि विनय तिवारी के पास लेटर नहीं था. इसके बाद विनय तिवारी से AMC ने कहा है कि वो चाहें तो BMC को ख़त लिखकर होम क्वारंटीन से छूट पा सकते हैं. ख़त लिखने के बाद उनका ऐंटिजन टेस्ट किया जाएगा, और उन्हें इससे छूट दे दी जाएगी.
इंडिया टुडे के पत्रकार साहिल जोशी बताते हैं कि BMC जल्द इस मामले में अपना आधिकारिक बयान जारी करने वाली है.
इधर बिहार डीजीपी ने कहा है कि विनय तिवारी ने महाराष्ट्र के डीजीपी से भी बात करने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं हो पाई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जो हुआ, ठीक नहीं हुआ. हमारे डीजीपी बात करेंगे.
लल्लनटॉप वीडियो : सुशांत सिंह राजपूत के कुक ने रिया के बारे में अक्टूबर से जून तक का पूरा वाकया बता दिया