The Lallantop
Advertisement

यूपी सरकार पर क्यों भड़क गए सुरेश रैना?

गाज़ियाबाद कब होगा?

Advertisement
Img The Lallantop
तस्वीर में सुरेश रैना और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( फोटो क्रेडिट : PTI)
4 जनवरी 2022 (Updated: 4 जनवरी 2022, 15:04 IST)
Updated: 4 जनवरी 2022 15:04 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने उत्तर प्रदेश सरकार को पुराना वादा याद दिलाया है. सुरेश रैना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी से पूछा है कि गाज़ियाबाद में स्टेडियम कब बनेगा? कब सरकार अपना वादा पूरा करेगी. साथ ही रैना ने ये भी कहा है कि 2015 में गाजियाबाद ने इंटरनेशनल स्टेडियम के सपने देखे थे. लेकिन अभी भी सिर्फ जमीन ही जमीन दिखाई देती है. रैना के ट्वीट पर शलभ मणि त्रिपाठी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही गाज़ियाबाद में स्टेडियम बनेगा. बता दें कि शलभ मणि त्रिपाठी देवरिया गए हुए थे. जहां उन्होंने नौजवान खिलाड़ियों से मुलाक़ात की. और देवरिया में प्रस्तावित स्टेडियम पर चर्चा की. अपने ट्विटर अकाउंट पर देवरिया दौरे की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,
'क्रिकेट के क्षेत्र में देवरिया का नाम रोशन करने की कोशिश कर रहे नौजवान साथियों से भुजौली स्थित प्रस्तावित स्टेडियम में आज मुलाक़ात हुई. उनका उत्साहवर्धन किया. सभी के प्रयासों से यह स्टेडियम देवरिया में खिलाड़ियों की फ़ैक्टरी बन सकता है. शुभकामनाएं.'
शलभ मणि त्रिपाठी के इस ट्वीट पर सुरेश रैना ने सवाल करते हुए लिखा,
'गाज़ियाबाद कब होगा सर?'
रैना के इस सवाल पर शलभ मणि त्रिपाठी ने जवाब दिया,
' आपने कहा है तो पुरज़ोर प्रयास होगा, आप यूपी के गौरव हैं सुरेश रैना जी. शुभकामनाएं.'
इस पर रैना ने फिर सवाल दागते हुए कहा,
'ये स्थिति है. 2015 में गाज़ियाबाद ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के सपने देखे थे.अभी भी सिर्फ जमीन ही जमीन दिखाई देती है. कृपया राज्य सरकार संज्ञान ले.'
बता दें कि गाज़ियाबाद में प्रस्तावित क्रिकेट स्टेडियम का दो बार भूमि पूजन होने के बाद भी निर्माण नहीं शुरू हो पाया है. UPCA यानी उत्तर प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन ने साल 2015 में गाज़ियाबाद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की योजना पर काम करना शुरू किया था. असोसिएशन की तरफ से जीडीए में जमा किये गए नक़्शे में लगभग 34 एकड़ जमीन में से 22 एकड़ जमीन पर स्टेडियम के निर्माण की बात शामिल थी. बची हुई जमीन पर फाइव स्टार होटल और बाकी चीजें बननी थी. जोकि अब तक नहीं बनी है. स्टेडियम बनाने की कुल लागत 600 करोड़ बताई गई थी. # दो बार भूमि पूजन दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार जमीन खरीद में अब तक 80 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. इतना ही नहीं, 28 जुलाई 2019 को लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम में इसका दूसरी बार भूमि पूजन भी हुआ था. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह ने भूमि पूजन किया था. योजना के छह साल बीत चुके हैं. और दूसरी बार भूमि पूजन हुए लगभग ढाई साल हो गए हैं. काम कुछ हुआ नहीं.  यही वजह है कि पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के सब्र का बांध टूटा और वह सवाल करने लगे. बता दें कि सुरेश रैना मुरादनगर, गाज़ियाबाद से ताल्लुक रखते हैं. सुरेश रैना भारत के लिए 226 वनडे खेल चुके हैं. इनमें उन्होंने पांच शतक और 36 अर्धशतक की मदद से 5615 रन बनाए हैं. इसके अलावा रैना ने 18 टेस्ट मैच में एक शतक और सात अर्धशतक की मदद से 768 रन भी बनाए थे. जबकि 78 T20I मैच में उनके नाम एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 1605 रन हैं. सुरेश रैना ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

thumbnail

Advertisement