सलमान खान जब फिल्मों की शूटिंग नहीं करते हैं, तो विदेशों में टूर शो करते हैं. उनका ‘द-बैंग’ (उनकी फिल्म सीरीज दबंग की तर्ज़ पर रखा गया नाम) टूर काफी पॉपुलर रहा है.ऐसा ही एक शो सलमान अमेरिका में करने वाले थे. लेकिन उन्होंने वो शो कैंसिल कर दिया. क्योंकि शो के पाकिस्तानी आयोजक पर शो से कमाए पैसों को भारत के खिलाफ ही इस्तेमाल करने के आरोप सामने आए हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान का शो रेहान सिद्दीकी ने ऑर्गनाइज किया था. जोअमेरिका के टेक्सस राज्य के ह्यूस्टन सिटी में होने वाला था. रेहान पाकिस्तान से हैं और स्टार्स के शोज ऑर्गनाइज करते हैं.
टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि रेहान कथित तौर पर अमेरिका में भारत विरोधी गतिविधियों के लिए इस शो से पैसा जुटा रहे थे.
इस मामले पर सलमान खान एंड टीम या पाकिस्तानी ऑर्गनाइजर रेहान का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. न ही मीडिया रेहान के बारे में कोई पुष्टि कर सकी है. फिलहाल ये खबर सूत्रों के हवाले से चल रही है.

खैर, सलमान पहले भी इस तरह का स्टैंड ले चुके हैं. पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने उनकी फिल्म ‘दबंग’ में ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ और ‘दबंग 2’ में ‘तोरे नैना बड़े दगाबाज रे’ गाना गया था. लेकिन इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म से पहले भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी बिगढ़ चुके थे. एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दबंग 3’ के लिए राहत फतेह अली खान ने दो सॉन्ग रिकॉर्ड कर लिए थे. उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. बाद में ये गाने दूसरे सिंगर्स ने गाए थे.
दो देशों के विवाद में क्या उनके कलाकारों को घसीटना चाहिए, ये हमेशा से बॉलीवुड में डिबेट का मसला रहा है. जिसपर बॉलीवुड दो भागों एन बंटता नज़र आया है.
हालांकि इस बार मामला कलाकार का नहीं, ऑर्गनाइजर का था. और अगर भारत-विरोधी गतिविधियों के आरोप सही हैं, तो सलमान के इस फैसले की सराहना की जानी चाहिए.
Video : शुभ मंगल ज़्यादा सावधान से सीबीएफसी आयुष्मान और जितेंद्र के किसिंग सीन के बाद वाली चीज़ हटाएगा