The Lallantop
Advertisement

टीम इंडिया की हार के बाद रोहित शर्मा क्यों ट्रेंड हुए?

शास्त्री के लिए क्या बातें हुईं?

Advertisement
Img The Lallantop
तस्वीर में रोहित शर्मा और विराट कोहली ( फोटो क्रेडिट : AP)
14 जनवरी 2022 (Updated: 14 जनवरी 2022, 15:56 IST)
Updated: 14 जनवरी 2022 15:56 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
केपटाउन में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को सात विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमा लिया. साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो कीगन पीटरसन रहे. पीटरसन ने बल्ले से धमाल मचाते हुए चौथी पारी में 82 रन बनाए. कीगन पीटरसन ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी में भी 72 रन का योगदान दिया था. इस हार के साथ ही भारत का साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया. सेंचुरियन टेस्ट जीतने के बाद अगले दो टेस्ट में टीम इंडिया को हार मिली. # IND vs SA  भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. कप्तान कोहली के 79 रन की बदौलत भारत ने 223 रन बनाए. इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. और मेजबान टीम को 210 रन पर ऑलआउट किया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 42 रन देकर पांच विकेट झटके. ये उनके टेस्ट करियर का सातवां फाइव विकेट हॉल भी था. साउथ अफ्रीका की तरफ से कीगन पीटरसन ने सबसे अधिक 72 रन बनाए. भारत को पहली पारी में 13 रन की बढ़त मिली. इसके बाद टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 198 रन ही बना सकी. इस पारी में ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया. यह साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर उनका पहला शतक था. भारत ने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य रखा. जिसे साउथ अफ्रीका ने कीगन पीटरसन के 82 रन के दम पर हासिल कर लिया. रसी वान डर दुसें ने नाबाद 41 रन बनाए. जबकि तेम्बा बवुमा ने 32 रन का योगदान दिया. कीगन पीटरसन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया. भारत की इस हार के बाद ट्विटर पर फै़न्स ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी. आइये आपको बताते हैं भारत बनाम साउथ अफ्रीका (INDvsSA) मैच के चार सबसे बड़े ट्विटर ट्रेंड्स के बारे में. #Ravi Shastri  टीम इंडिया के मैच हारते ही पूर्व कोच रवि शास्त्री ट्रेंड करने लगे. कुछ लोगों का मानना ये है कि रवि शास्त्री विदेशों में टेस्ट सीरीज जिताना जानते थे. एक यूजर ने लिखा,
'राहुल द्रविड़ के खिलाफ कुछ नहीं. लेकिन जब हम मुश्किल मुकाबले जीतते थे तब भी इसी प्लेटफॉर्म पर रवि शास्त्री के बारे में लोग बहुत बुरा लिखते थे. और अब वही लोग 1000 बहानों के साथ राहुल द्रविड़ का बचाव करने आएंगे कि कैसे इस हार से राहुल द्रविड़ का कोई लेना-देना नहीं है.'
बता दें कि रवि शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल में टीम इंडिया ने दो मर्तबा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती. और 2021 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे रहा. बचा हुआ एक आखिरी टेस्ट खेला जाना बाकी है. #Pujara साउथ अफ्रीका में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा भी ट्रेंडिंग में रहे. फैन्स पुजारा के साथ-साथ रहाणे को टीम से बाहर करने की मांग उठा दी. एक ट्विटर यूजर ने लिखा,
'भारतीय टीम में बहुत कम्पटिशन है, खासकर बैटिंग डिपार्टमेंट में. सीरीज हार को सबक की तरह लेनी चाहिए. वक्त आ गया है कि पुजारा और रहाणे से आगे बढ़ा जाए.'
#Rohit लिमिटेड ओवर के कप्तान रोहित शर्मा के नाम से भी खूब हैशटैग चला. चोट की वजह से रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए. इसके बाद वह वनडे सीरीज से भी हट गए. टीम इंडिया की हार के बाद फै़न्स रोहित शर्मा को मिस करने लगे. रोहित के एक फैन ने लिखा,
'न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में कोहली को किसी ने मिस नहीं किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सभी ने रोहित को मिस किया. तुलना नहीं कर रहा हूं. बस बताना चाह रहा हूं कि टीम इंडिया रोहित शर्मा पर ज्यादा निर्भर है.'
#Keegan Petersen साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज कीगन पीटरसन भी ट्रेंड्स का हिस्सा रहे. और उन्हें होना भी चाहिए. आखिर केपटाउन टेस्ट के हीरो जो ठहरे. पहली पारी में 72 और दूसरी पारी में 82 रन बनाकर कीगन पीटरसन ने साउथ अफ्रीका की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. पीटरसन की तारीफ में एक यूजर ने लिखा,
'साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट सीरीज में सबसे सकरात्मक बातें. कीगन पीटरसन ने नंबर तीन स्लॉट पर कब्जा जमाया. मार्को येनसन ने मौके को भुनाया. रबाडा को रिदम मिला. साउथ अफ्रीका ने दो बार 200 प्लस का टार्गेट चेज किया. और उन्होंने टेस्ट सीरीज जीती.'
बता दें कि टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज में मेजबान साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू हो रही है.

thumbnail

Advertisement