The Lallantop
Advertisement

राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया से जुड़ने पर रोहित ने किया बड़ा खुलासा!

नए कोच से काफी प्रभावित हैं हिटमैन.

Advertisement
Img The Lallantop
साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए तैयाार हैं रोहित और द्रविड़ (फोटो - पीटीआई)
10 दिसंबर 2021 (Updated: 10 दिसंबर 2021, 07:28 IST)
Updated: 10 दिसंबर 2021 07:28 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टीम इंडिया के नए लिमिटेड ओवर कप्तान रोहित शर्मा कोच राहुल द्रविड़ के बड़े फ़ैन हैं. उनका मानना है कि द्रविड़ के आने से खिलाड़ी प्रोसेस को बेहतर समझने लगेंगे. और वो एक यूनिट के रूप में टीम को कड़ी मेहनत भी करवाएंगे. एक इंटरव्यू में राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा,
‘हम सब जानते हैं कि राहुल भाई एक शानदार क्रिकेटर थे, इसमें कोई शक नहीं है. हम सभी जानते हैं कि उन्होंने अपना क्रिकेट कैसे खेला है. वो खुद सामने आकर इतने मौकों पर कह चुके हैं कि वो इतने टैलेंटेड नहीं थे. आज वो जिस मुकाम पर हैं, उनको वहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है. मुझे लगता है कि उनकी ये बात इस टीम पर भी असर डालेगी.’
राहुल द्रविड़ पर अपनी बात आगे रखते हुए रोहित बोले,
‘वो ये सुनिश्चित करेंगे कि हम टीम के तौर पर कड़ी मेहनत करें. किसी को भी थाली में सजाकर कुछ नहीं दिया जाएगा. वह आपसे कड़ी मेहनत करवाएंगे. जाहिर है, जब आप ऐसा करते हैं, जब आप उस प्रक्रिया का आनंद लेते हैं, तो आप इसके बारे में अच्छा महसूस करते हैं. क्योंकि एक प्रक्रिया है जिसे लागू किया गया है.’
# कप्तान-कोच की सोच बता दें कि रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद उनके पहले कदम की भी बात की. उन्होंने बताया कि द्रविड़ ने सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बात की थी. अब वो आए हैं तो टीम में सभी खिलाड़ियों के रोल क्लियर हो जाएंगे. रोहित ने बताया,
‘और उसका एक ढ़ांचा भी है, तो खिलाड़ी उसका मज़ा लेंगे. जो खिलाड़ी टीम में आ रहे हैं और बाहर जा रहे हैं, उनको ये पता होगा कि वो टीम से बाहर क्यों गए, वो टीम में क्यों आए. ये वो है जो द्रविड़ कर पाएंगे. अगर मैं गलत नहीं हूं तो वह व्यक्तिगत रूप से हर खिलाड़ी के पास गए हैं.और इस बारे में बात की है कि वो अपने बारे में क्या महसूस करते हैं. इस टीम के लिए वो किस तरह की भूमिका तलाश रहे है. और टीम को क्या दे सकते है. उनके लिए बल्लेबाजी करने की कौन सी पोजिशन सहीं रहेगी. और ऐसे ही गेंदबाजों से भी.’
अंत में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका टूर पर भी बात की. रोहित ने कहा,
‘हमें यहां इंडिया में साउथ अफ्रीका जैसी पिच नहीं मिलेगी. लेकिन हम उन्हीं चीजों की तैयारी करने की कोशिश करने वाले हैं, जिसकी उम्मीद हम साउथ अफ्रीका में कर रहे हैं. बाउंस और बाकी सब सेम नहीं होने वाला है. लेकिन हमें वहां जो उम्मीद है, हम प्रैक्टिस के जरिए उसके क़रीब आने की कोशिश करेंगे.’
बताते चलें कि भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से शुरू होगा.

thumbnail

Advertisement