रघु राम. टीवी प्रोड्यूसर, एक्टर और रियलिटी शो होस्ट हैं. लेकिन उनकी पहचान है रोडीज शो, जिसमें वो ऑडिशन लेते थे. कंटेस्टेंट पर चीखना- चिल्लाना, उन्हें गालियां देना और रोस्ट करना उनकी पहचान बन गया. 2014 में वो शो के 11वें सीजन रोडीज XI-राइड फॉर रिस्पेक्ट के बाद इससे अलग हो चुके हैं. लेकिन आज भी दुनिया उन्हें उसी इमेज से पहचानती है.
अपनी इसी इमेज की वजह से रघु राम को अपनी दूसरी शादी से पहले खासे पापड़ बेलने पड़े थे. ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे से बातचीत में रघुराम ने इस बारे में बताया है.
रघु, उनके भाई राजीव और आर जे अमित रोडीज के मेकर्स भी हैं. वो करीब 10 साल इस शो से जुड़े रहे हैं. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 2016 में पहली पत्नी से अलग होने के बाद का वक्त उनके लिए एक डार्क फेज था. उस वक्त उनकी दूसरी पत्नी किसी चमत्कार की तरह उनकी जिंदगी में आईं और वो आगे बढ़ सके.
हालांकि दोबारा शादी करने से पहले उन्हें चीजें ठीक करने में काफी वक्त लगा. क्योंकि उनके सास-ससुर उन्हें असल जिंदगी में भी लोगों पर चिल्लाने वाला रोडीज का रघु ही समझते थे.
उन्होंने लिखा-
मेरी पत्नी मुझसे 14 साल छोटी है. और ये बात स्वीकार करने में मुझे काफी वक्त लगा. हमने पिछले साल गोवा में शादी की और अब हम हमारा पहला बच्चा दुनिया में आने वाला है. उसके साथ हर दिन उत्साह से भरा है. हालांकि मुझे उसके मां-बाप को समझाना पड़ा कि मैं असली में वो आदमी नहीं हूं, जिसे आप टीवी पर चीखते-चिल्लाते हुए देखते हैं. मुझे ये एक्सेप्ट करना पड़ा हमारा खाना देशी और विदेशी होगा. हम दोनों भले ही अलग दुनिया से हों, लेकिन एकसाथ परफेक्ट हैं.
रघु ने पहली शादी एक्ट्रेस सुंगधा गर्ग ने 2006 में की थी. दोनों ने जनवरी 2018 में सोशल मीडिया पर अपने तलाक की जानकारी दी थी. पिछले साल दिसंबर में रघु ने कनाडा में रहने वाली नताली डि लुसियो (Natalie Di Luccio) से शादी की है. नताली पेशे से सिगंर हैं. रघु के पोस्ट पर लोग खूब कमेंट और लाइक कर रहे हैं. 18 घंटों के अंदर इसे 63 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.
Video : हाउसफुल 4 के कलेक्शन ने सांड की आंख और मेड इन चाइना की कमाई को सुन्न कर दिया