The Lallantop
Advertisement

PM मोदी को काला झंडा दिखाने वाली नेता को गोली लगी तो लोगों ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?

सपा छोड़कर कांग्रेस में क्यों गई थीं रीता यादव?

Advertisement
Img The Lallantop
PM मोदी को दिखाया था काला झंडा (फोटो - ट्विटर @azizkavish )
4 जनवरी 2022 (Updated: 4 जनवरी 2022, 11:58 IST)
Updated: 4 जनवरी 2022 11:58 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कांग्रेस नेत्री रीता यादव, हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को उनके एक कार्यक्रम के दौरान काला झंडा दिखाने को लेकर चर्चा में आई थीं. अब ख़बर आ रही है कि अज्ञात बदमाशों ने उनको गोली मार दी है. गोली पैर में लगी. और घायल अवस्था उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज चालू है. इंडिया टुडे से जुड़े रिपोर्टर आलोक श्रीवास्तव के अनुसार, रीता यादव पोस्टर बैनर बनवाने सुल्तानपुर गई थीं. वो वहां से घर जा रही थीं. उसी समय हाईवे पर लंभुआ के पास तीन लोगों ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश की. ओवरटेक करने के बाद उन बदमाशों ने रीता की गाड़ी को रोका और गाली देते हुए उनको गोली मार दी. गोली उनके पैर में जाकर लगी. गोली मारते ही बदमाश मौके से भाग निकले. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बदमाशों ने रीता यादव के ड्राइवर की कनपटी पर पिस्टल लगाकर उन्हें धमकाने की भी कोशिश की. रीता से हाथापाई हुई और फिर बदमाशों ने रीता को गोली मार दी. रीता को घायल अवस्था में लंभुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. बेहतर इलाज के लिए उन्हें सुल्तानपुर ज़िला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया. दैनिक जागरण की ख़बर के मुताबिक़, घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ सतीश चंद्र शुक्ल ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पीड़ित व चालक से अलग-अलग बयान लिया गया. सीओ ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. PM मोदी को दिखाया था काला झंडा 16 नवंबर 2021. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था. इसी बाबत कूरेभार के अरवल कीरी में सभा को संबोधित कर रहे थे. इस समय रीता यादव सपा में थीं. सभा के दौरान रीता यादव ने पीएम मोदी को काला झंडा दिखाया था. दो दिनों तक हिरासत में रखा गया. बाद में ज़मानत में छोड़ दिया गया. इस घटना के एक महीने बाद तक वो सपा में रही. 17 दिसंबर 2021 को लखनऊ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा से मिलीं और कांग्रेस ज्वाइन कर लिया. जैसे ही यह ख़बर आई कि कांग्रेस नेत्री रीता यादव को गोली मारी गई है. सोशल मीडिया में लोगों ने इसपर अलग अलग प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. मनीष जगन ने लिखा
उत्तर प्रदेश में भयंकर जंगलराज हावी है! पीएम मोदी की रैली में काला झंडा दिखाने वाली रीता यादव को आज अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता की गलत नीतियों का विरोध करने पर क्या भाजपा सरकार में हत्या हो जाएगी ? भाजपाई किसी की भी हत्या कर देंगे ? गोली मार देंगे?
अभिषेक नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा
यही है बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा. क्या लोकतंत्र में किसी का अधिकार नहीं है कि विचारों का विरोध कर सकें ? यह किस तरह का लोकतंत्र है
अतुल यादव नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा
बेटी बचाओ अभियान जारी है
बहरहाल, जांच-पड़ताल चल रही है. जो भी अप्डेट्स आयेंगे, हम उनसे आपको ज़रूर अवगत कराएंगे.

thumbnail

Advertisement