किसी के दिन बदलना किसे कहते हैं, अगर ये समझना हो तो ऋषभ पंत से मिलिए. ये उस खिलाड़ी का नाम है जिसका टीम इंडिया में 2019 वर्ल्ड कप से पहले आना नामुमकिन लग रहा था. नामुमकिन इसलिए क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में अपना टी20 करियर शुरू करने वाले पंत को उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक के रहते दूर दूर तक मौका नहीं मिलने वाला था. यहां तक कि पंत इंडिया ए का भी हिस्सा नहीं थे. मगर जब लक ने साथ दिया तो अब पंत टेस्ट के बाद इंडिया की वनडे टीम में भी पहुंचने के लिए तैयार हैं. पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में हो रहे पहले वनडे टीम में बतौर बल्लेबाज शामिल किया गया है.
Always ready to give my 100 per cent on a cricket field. Cannot wait to take on the West Indies in the first ODI on Sunday! #IndiaVsWestIndies #comingup pic.twitter.com/cTyXnLEGuj
— Rishabh Pant (@RishabPant777) October 19, 2018
ऋषभ पंत को मौका तब मिला जब इंग्लैंड टूर पर ऋद्धिमान साहा चोट से नहीं उबर पाए और फिर ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक के बैकअप के रूप में टीम में जगह मिली. मगर जब कार्तिक का भी बल्ला नहीं चला और टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया तो पंत के लिए मौका बना जिसे इस क्रिकेटर ने बखूबी लपका. विकेट के पीछे कमजोर कीपिंग के बावजूद पंत ने अपने डेब्यू टेस्ट में ओवल के मैदान पर शतक जड़ दिया और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो बार 92 रनों की पारियां खेल ये स्थापित कर दिया कि वो काम का खिलाड़ी है. अभी तक खेले 5 टेस्ट मैचों में पंत ने 346 रन बनाए हैं. इसी के बूते अब ऋषभ पंत को धोनी की मौजूदगी में टीम में जगह मिली है. धोनी वनडे सीरीज में विकेटकीपिंग करेंगे और पंत फुल टाइम बैट्समैन के रूप में टीम में जगह बना रहे हैं. पंत मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे रहे हैं और ऐसा ही चलता रहा तो वो वर्ल्ड कप टीम का एक अभिन्न अंग बन सकते हैं.
Announcement: #TeamIndia announce the 12 for the 1st ODI in Guwahati against West Indies #INDvWI pic.twitter.com/j32SXgSFTT — BCCI (@BCCI) October 20, 2018
पहले वनडे के लिए टीम है– रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबती रायडू, ऋषभ पंत, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चाहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी/ खलील अहमद. मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.