The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indians deported from US since...

अमेरिका ने 1563 भारतीयों को इस साल वापस भेजा है, विदेश मंत्रालय ने एक-एक जानकारी दी

सबसे ज्यादा लोगों को 2019 में Deport किया गया था. 2019 में USA ने 2,042 Indians को अमेरिका से वापस भेजा था.

Advertisement
Indians deported from US since donald Trump took office from january 20
अमेरिका ने भारतीयों के हाथ में हथकड़ी लगाकर मिलिट्री विमान से वापस भेजा था (PHOTO-India Today)
pic
मानस राज
18 जुलाई 2025 (Published: 01:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका ने 20 जनवरी, 2025 के बाद से 1563 भारतीयों को अमेरिका से निर्वासित (Deport) किया है. विदेश मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी कि डिपोर्ट किए गए लोगों में से अधिकतर को कमर्शियल फ्लाइट्स से ही भेजा गया है. 17 जुलाई को विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग (MEA Press Briefing) में ये सारी जानकारी दी गई है. इससे पहले अप्रैल 2025 में भारत सरकार ने संसद में बताया था कि जनवरी के बाद से 625 भारतीयों को अमेरिका से डिपोर्ट (Indians Deported From US) किया जा चुका है.

संसद में पेश किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान अमेरिका ने 6,135 भारतीयों को डिपोर्ट किया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा लोगों को 2019 में डिपोर्ट किया गया था. 2019 में अमेरिका ने 2,042 भारतीय नागरिकों को अमेरिका से वापस भेजा था. इसके अलावा 2017 में 1024, 2018 में 1180 और 2020 में 1889 भारतीयों को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया था. इसके बाद जो बाइडन के कार्यकाल में अमेरिका ने लगभग 3 हजार भारतीयों को डिपोर्ट किया.

जब अमेरिका से भारतीयों को मिलिट्री एयरक्राफ्ट में वापस भेजा गया तब उनके साथ किए गए अमानवीय व्यवहार पर कई सवाल उठे थे. महिलाओं और बच्चों तक को बेड़ियों से जकड़ कर उनके हाथों में हथकड़ियां पहनाई गई थीं. अमेरिका के इस कदम की खूब आलोचना हुई. कहा गया कि अगर वो अवैध रूप से अमेरिका गए भी थे, तब भी उनके साथ इस तरह का बर्ताव नहीं होना चाहिए था. उन्हें बेड़ियों में जकड़ कर भेजने का कोई तुक नहीं था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्त रणधीर जायसवाल ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को तभी डिपोर्ट किया जाता है जब उसकी राष्ट्रीयता कन्फर्म हो जाती है. उन्होंने बताया कि अमेरिकन अथॉरिटी पहले उन लोगों की लिस्ट देती है जिन्हें डिपोर्ट किया जाना है. भारत उनकी राष्ट्रीयता कन्फर्म करता है. इसके बाद ही किसी को निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू होती है.

ट्रंप के निशाने पर अवैध प्रवासी

ट्रंप प्रशासन ने अपने पहले कार्यकाल में अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की थी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, 2017 में ट्रंप के कार्यकाल के पहले महीने में ही अमेरिका ने 37,660 प्रवासियों को निर्वासित किया था. इंडिया टुडे के सूत्रों के अनुसार, अमेरिका ने डिपोर्ट करने के लिए 18 हजार ऐसे भारतीयों की सूची तैयार की है जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: डिपोर्ट हुए भारतीयों के 40 घंटों की कहानी अब सामने आई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement