The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Coldplay Concert Astronomer CEO Andy Byron CPO Kristin Cabot Spotted Together Goes Viral

म्यूजिक कॉन्सर्ट में खुला बड़ी कंपनी के CEO का 'राज', HR के साथ अचानक कैमरे में दिखे, फिर...

कैमरे में Astronomer कंपनी के CEO Andy Byron और Chief People Officer Kristin Cabot स्पॉट किए गए. वीडियो में दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब दिख रहे थे. लेकिन जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि वह स्क्रीन पर दिखाए जा रहे हैं तो बायरन ने जल्दी से खुद को छिपाने की कोशिश की.

Advertisement
Coldplay Concert Astronomer CEO Andy Byron CPO Kristin Cabot Spotted Together Goes Viral
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दोनों की पोस्ट. (फोटो- वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
18 जुलाई 2025 (Updated: 18 जुलाई 2025, 04:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

म्यूजिक बैंड Coldplay का कॉन्सर्ट हमेशा से खास पलों का गवाह रहा है. इनके कॉन्सर्ट के खास पल सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होते रहे हैं. ताजा मामला सामने आया है Astronomer कंपनी के CEO Andy Byron का. वह कॉन्सर्ट में अपनी ही कंपनी की Chief People Officer (HR Chief) Kristin Cabot के साथ दिखाई दिए. दोनों के बीच एक खास तरह की क्लोजनेस दिखाई दी. शादीशुदा होने के बावजूद दोनों की क्लोजनेस सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

ऐसे हुए वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के दौरान ‘किस कैम’ ने दर्शकों में मौजूद कपल्स पर फोकस करना शुरू किया. इस दौरान कैमरे में एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट स्पॉट किए गए. वीडियो में दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब दिख रहे थे. लेकिन जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि वह स्क्रीन पर दिखाए जा रहे हैं तो बायरन ने जल्दी से खुद को छिपाने की कोशिश की. कैबोट ने अपने चेहरे को हाथों से ढक लिया. इसके बाद सिंगर क्रिस मार्टिन ने कहा, ‘ओह... या तो ये दोनों अफेयर में हैं या फिर बहुत शर्मीले हैं.’

सोशल मीडिया पर बवाल

बायरन शादीशुदा हैं. यही वजह रही कि दोनों की यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जितने मुंह उतनी बातों वाली कहावत के मातहत लोग अपने मन मुताबिक टिप्पणी करने लगे. दोनों के बीच की करीबियों को ‘अफेयर’ बताया जाने लगा. एक यूज़र ने लिखा, “बीवी के लिए दुख है पर अच्छा हुआ कि सच्चाई सामने आई.” वहीं दूसरे ने कहा, “अगर अफेयर है तो कंसर्ट में क्यों गए?”

एंडी बायरन और उनकी पत्नी

एंडी बायरन जुलाई 2023 से 1.3 बिलियन डॉलर से ज्यादा के वैल्यूएशन की डेटा/सॉफ्टवेयर कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO हैं. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने पहले फ्यूज/थिंकिंगफोन्स जैसी कंपनियों में अहम भूमिकाएं निभाई हैं. उनकी पत्नी का नाम मेगन केरिगन बायरन है. वह अपने दो बच्चों के साथ न्यूयॉर्क में रहते हैं. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मेगन ने अपनी प्रोफाइल से बायरन सरनेम हटा लिया है. लोग इसे उनके रिश्ते में आई खटास से जोड़ रहे हैं. लेकिन मेगन ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

कौन हैं क्रिस्टिन कैबोट

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में एंडी के साथ दिखने वाली क्रिस्टिन कैबोट उन्हीं की कंपनी में Chief People Officer हैं. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह इस कंपनी से पहले भी कई बड़ी टेक कंपनियों जैसे Proofpoint, Observe IT, और Neo4j में HR लीडरशिप के रोल में रह चुकी हैं. वह 2024 में Astronomer से जुड़ीं.

‘Kiss Cam’ क्या होता है?

किस कैम एक तरीका है किसी कॉन्सर्ट का शो के दौरान लोगों को एंटरटेन करने का. यह अक्सर तब दिखाया जाता है जब शो में छोटा-सा ब्रेक होता है. एक कैमरा भीड़ में बैठे हुए लोगों को स्क्रीन पर दिखाता है खासकर कपल्स को. जब उन्हें कैमरे पर दिखाया जाता है तो वे कैमरे में देखकर मजेदार रिएक्शन देते हैं. कपल हैं तो उनसे उम्मीद की जाती है कि वे एक-दूसरे को किस करें. ये सब हंसी-मजाक और मस्ती के लिए होता है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: क्या लाबूबू डॉल सच में शैतानी है? इसे ना खरीदने और जलाने की बात क्यों कर रहे हैं लोग?

Advertisement