मुस्लिम पत्नी पर हिंदू पति का आरोप, 'जबरन इस्लाम कबूल करवाया, रेप केस की धमकी भी दी'
विशाल और तहसीन ने 26 नवंबर 2024 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट मैरिज की थी. आरोप है कि शादी के बाद तहसीन ने विशाल का धर्म परिवर्तन कराया.

कर्नाटक के गडग जिले में एक हिंदू युवक विशाल गोकावी ने अपनी मुस्लिम पत्नी तहसीन होसामनी और उसके परिवार पर शादी के बाद 'जबरदस्ती धर्म परिवर्तन' का आरोप लगाया है. विशाल और तहसीन तीन साल से रिश्ते में थे और उन्होंने 26 नवंबर 2024 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट मैरिज की थी. लेकिन अब विशाल का कहना है कि 25 अप्रैल 2025 को उन्होंने एक ‘दूसरी शादी की जो इस्लामिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुई’, और उसी दौरान उनका जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया.
एक वीडियो और कई बयानों में विशाल ने आरोप लगाया कि तहसीन और उनके परिवार ने उन्हें धमकाया कि अगर उन्होंने इस्लाम कबूल नहीं किया, तो उन पर झूठा रेप का केस डाल दिया जाएगा. विशाल ने कहा कि उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया गया और जबरदस्ती नमाज़ पढ़ने के लिए कहा गया. यहां तक कि उन्हें नमाज़ पढ़ते हुए फोटो खींचकर भेजने को भी कहा गया.
विशाल ने बताया,
“मैं एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता था. हम तीन साल से रिलेशनशिप में थे. बाद में उसके परिवार को हमारे रिश्ते के बारे में पता चला. तहसीन ने मुझसे कहा, "अगर तुम मुझसे शादी नहीं करोगे तो मैं ट्रेन के आगे कूद जाऊंगी, ज़हर पी लूंगी.” वो लगातार मुझे धमकाती रही.”
विशाल ने आगे कहा,
“उसने कहा कि हमें लीगली शादी करनी चाहिए. डर की से वजह मैंने हां कर दी. और हमने कोर्ट मैरिज कर ली. फिर उसके चाचा इब्राहिम साब दावल खान और उसकी मां बेगम बानो ने उससे कहा कि मुझे इस्लाम में कन्वर्ट कराओ और जमात में शामिल करो. तहसीन ने आकर मुझसे ये बात कही.”
विशाल ने आगे बताया,
“उसने मुझसे कहा कि हमें मुस्लिम रीति-रिवाज से भी शादी करनी होगी. जब मैंने मना किया तो मामला और बिगड़ गया. जमात के कुछ लोग आए और मुझ पर दबाव डालने लगे. उन्होंने कहा "तुम्हें जमात में आना होगा और हमारे रीति-रिवाजों को मानना होगा."”
उन्होंने बताया कि दबाव किसी एक व्यक्ति से नहीं था, बल्कि कई लोगों ने उन्हें उनके कोरमा समुदाय को छोड़कर इस्लाम अपनाने के लिए कहा. उन्हें धमकी दी गई कि अगर उन्होंने इस्लाम नहीं अपनाया तो उनके खिलाफ रेप का केस कर दिया जाएगा और उन्हें जेल हो जाएगी.
विशाल ने कहा
“मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. बार-बार धमकाया गया, अगर नहीं माने तो देख लेना. अंत में मेरा जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया गया.”
विशाल ने यह भी आरोप लगाया कि जब दबाव बढ़ता गया तो लड़की के चाचा को यह देखने के लिए भेजा गया कि वे नमाज़ पढ़ रहे हैं या नहीं. उन्होंने कहा,
“मुझे नमाज़ पढ़ते हुए फोटो भेजनी होती थी. फिर वो मुझसे पूछती, “आज नमाज़ पढ़ी या नहीं?””
दोनों की इस्लामिक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद कई हिंदू संगठनों ने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताते हुए तहसीन और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले पर पुलिस की भी प्रतिक्रिया आई है. गडक के एसपी जगदीश ने कहा,
“कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक लड़का और लड़की के बीच का मामला बताया गया है. लड़के का नाम विशाल है जो हिंदू समुदाय से है और लड़की तहसीन है जो मुस्लिम समुदाय से है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, दोनों पिछले तीन साल से एक-दूसरे को जानते थे और उन्होंने 26 नवंबर 2024 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी. करीब पांच महीने बाद, उन्होंने मुस्लिम रीति-रिवाज से एक और शादी की और उसका वीडियो भी सामने आया है.”
उन्होंने कहा, “प्रारंभिक आरोपों में यह संकेत मिल रहा है कि इसमें धार्मिक परिवर्तन की बात हो सकती है. हालांकि, 23 मई 2025 को लड़के को बेटगेरी पुलिस स्टेशन बुलाया गया था और जानकारी हासिल की है. लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई औपचारिक शिकायत नहीं दर्ज की गई है."
पुलिस ने कहा कि अगर कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: क्या शाहरुख ने शादी के 33 साल बाद गौरी का धर्म परिवर्तन करवाया? उनकी सच्चाई ये है