ऋषभ पंत. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज. साउथ अफ्रीका दौरे पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला पहले दो टेस्ट मैच में नहीं चला. सेंचुरियन और जोहानसबर्ग टेस्ट में फ्लॉप रहे. इसके बाद लोग उन्हें टीम से निकालने की बात करने लगे. कहने लगे कि ऋद्धिमान साहा अब भी टीम इंडिया के बेस्ट विकेटकीपर हैं. जोहानसबर्ग में पंत के खराब शॉट की भी खूब आलोचना भी हुई. लेकिन कप्तान कोहली ने अपने सबसे बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज का साथ दिया और भरोसा जताया. अब नतीजा सबसे सामने है.
FIFTY!
A gritty and well made half-century for @RishabhPant17 👏👏
This is his 8th in Test cricket.#SAvIND pic.twitter.com/qFIqK2Ntgt
— BCCI (@BCCI) January 13, 2022
केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगा दिया. लेकिन इस शतक से पहले ही उन्होंने रिकॉर्ड मेंटेन करने वालों का काम बढ़ा दिया था. पंत ने सिर्फ 58 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से अपना पचासा पूरा किया. टेस्ट में ऋषभ पंत का ये आठवां पचासा था. इतना ही नहीं पंत ने इस पचासे के साथ एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो अब तक किसी भारतीय या एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ने नहीं बनाया है.
दरअसल 24 साल के ऋषभ पंत का SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में ये छठा फिफ्टी प्लस स्कोर है. 25 की उम्र से पहले किसी भी एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऋषभ जितने फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं किया है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिनेश चांदीमल हैं. जिन्होंने 25 की उम्र से पहले SENA देशों में तीन फिफ्टी प्लस स्कोर किए थे. जबकि पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर वसीम बारी ने दो मर्तबा फिफ्टी प्लस स्कोर किया था.
Most 50+ scores by an Asian WK in SENA before Age 25
6: Rishabh Pant*
3: Dinesh Chandimal
2: Wasim Bari#RishabhPant #SAvIND— ComeOn Cricket 🏏🇮🇳 (@ComeOnCricket) January 13, 2022
वहीं भारत के सबसे सफल विकेटकीपर एमएस धोनी 25 की उम्र तक SENA देशों में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. 25 की दहलीज पार करने के बाद धोनी 2006 के अंत में पहली बार साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे. जहां डरबन में उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में 47 रन की पारी खेली थी. 2007 के इंग्लैंड दौरे पर धोनी ने पहली बार किसी SENA देश में फिफ्टी प्लस स्कोर किया. धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर 92 रन की पारी खेली थी.
बता दें कि केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने कप्तान कोहली के साथ पांचवें विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की. मैच के लिहाज से भारत को एक बड़ी साझेदारी की आवश्यकता थी. और पंत ने अपने कप्तान का बखूबी साथ निभाया. कोहली ने 143 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन की पारी खेली. उन्हें लुंगी एनगीडी ने आउट किया.
पंत पर गौतम गंभीर के जवाब से आप भी सहमत होंगे