Kieron Pollard Social Media Post से लगता है कि Mumbai Indians में सबकुछ सही नहीं है (पीटीआई फाइल)
कायरन पोलार्ड. वेस्ट इंडीज की लिमिटेड ओवर्स टीम के कैप्टन. इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. IPL2020 में मुंबई की टीम प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है. मुंबई ने पॉइंट्स टेबल टॉप कर, प्ले-ऑफ में एंट्री की है.
टीम के इस सफर में पोलार्ड का बड़ा योगदान रहा है. पोलार्ड इस सीजन लगभग 200 की स्ट्राइक रेट और 86.33 के ऐवरेज से रन बना रहे हैं. सीजन की 10 पारियों में सात बार नाबाद लौटे पोलार्ड ने रोहित शर्मा की नामौजूदगी में टीम की कप्तानी भी करी है. टीम अब फाइनल खेलने से बस एक मैच दूर है. लेकिन इस बीच पोलार्ड की सोशल मीडिया एक्टिविटी देखकर लग रहा है, मुंबई के खेमे में सबकुछ ठीक नहीं है.
# MI में विवाद?
मुंबई की टीम पहले क्वॉलिफायर में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने के लिए तैयार है. अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई को सनराइजर्स हैदराबाद से हार मिली थी. इस हार के बाद टीम के वाइस-कैप्टन कायरन पोलार्ड ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की. सारा बवाल इसी तस्वीर से जुड़ा है. इस तस्वीर में लिखा था,
‘पीठ पीछे मेरा नुकसान चाहने वाले मित्र की जगह मैं ऐसा दुश्मन रखना पसंद करूंगा, जो यह स्वीकार करे कि वो मुझसे नफरत करता है.’
पोलार्ड की इस तस्वीर ने तमाम कयासों को जन्म दे दिया है. इस मसले पर फैंस दो टुकड़ों में बंट गए हैं. कुछ का मानना है कि टीम के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है. रोहित और पोलार्ड के बीच चीजें पहले जैसी नहीं रहीं. तो वहीं कुछ का मानना है कि पोलार्ड ने यह तस्वीर जेसन होल्डर के लिए पोस्ट की.
पोलार्ड ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले होल्डर से ही वेस्ट इंडीज की लिमिटेड ओवर्स टीम की कमान ली थी.