The Lallantop
Advertisement

IPL 2022 से ठीक पहले श्रेयस अय्यर की खुल गई लॉटरी!

कप्तानी गई, टीम से बाहर हुए लेकिन अब आया असली मौका.

Advertisement
Img The Lallantop
श्रेयस अय्यर. फोटो: PTI
font-size
Small
Medium
Large
17 जनवरी 2022 (Updated: 17 जनवरी 2022, 08:56 IST)
Updated: 17 जनवरी 2022 08:56 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर का IPL की उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स से अलग होना एक हैरानी भरा फैसला था. इसके बाद कई कयास लगे कि श्रेयस को गुजरात या यूपी की टीम अपने साथ जोड़ सकती है. लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ. अब श्रेयस अय्यर को लेकर एक और खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि श्रेयस अय्यर पर IPL की फ्रेंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नज़रे हैं. RCB की टीम को अगले सीज़न के लिए एक कप्तान की ज़रूरत है. ऐसे में श्रेयस अय्यर RCB के लिए एक बेहतरीन खोज हो सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एक सूत्र ने उनसे कहा है कि विराट ने जब कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. तब से ही RCB इस खिलाड़ी पर फोकस बनाए हुए हैं. सूत्र ने कहा,
''विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद से ही RCB की टीम श्रेयस को अय्यर को अपना अगला कप्तान बनाने की इच्छुक दिख रही है. RCB की टीम अगले महीने होने वाले ऑक्शन में श्रेयस अय्यर के लिए मोटी बोली लगा सकती है.''
सूत्र ने ये भी बताया कि सिर्फ RCB ही नहीं बल्कि IPL की दो और बड़ी टीमें श्रेयस को अपने साथ जोड़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा,
''कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की नज़रें भी ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर रहेंगी.''
TOI ने ये भी बताया कि श्रेयस अय्यर जिस भी IPL टीम से जुड़ना चाहते हैं. उसकी कप्तानी करना चाहते हैं. दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने के बाद श्रेयस यूपी और लखनऊ टीम में इसलिए शामिल नहीं हुए क्योंकि उन्हें कप्तानी का ऑफर नहीं दिया गया. ऐसे में अब उनके भविष्य का फैसला क्या होगा, ये देखना होगा. दरअसल RCB, KKR और PBKS ये तीनों वो टीमें हैं. जिनके पास इस सीज़न कोई भी कप्तान नहीं है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली पहले ही कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके हैं. पंजाब के कप्तान केएल राहुल भी अब टीम के साथ नहीं हैं. उनके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स को भी एक नए कप्तान की तलाश है. अब देखना होगा कि क्या RCB, KKR या PBKS की टीमें श्रेयस को कप्तान बनाने का ऑफर देते हैं या नहीं. श्रेयस के पास 2018 से 2020 तक IPL में कप्तानी का अनुभव है. दिल्ली कैपिटल्स टीम ने ज़हीर खान के जाने के बाद श्रेयस को टीम का कप्तान बनाया था. लेकिन सीज़न 2020 के बाद अय्यर की जगह ऋषभ पंत टीम के कप्तान बने और दिल्ली की टीम ने और भी बेहतर प्रदर्शन किया. ऐसे में दिल्ली ने पंत की कप्तानी बरकरार रखी.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement