India vs England सीरीज़ का चौथा टेस्ट 2 सितम्बर से शुरू हो रहा है. चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर एक बड़ा बयान दिया है. नासिर के हिसाब से भारतीय टीम अश्विन को ना खिलाकर बहुत बड़ी गलती कर रही है. नासिर का बयान आया है कि अश्विन को सीरीज़ के तीसरे टेस्ट में ज़रूर खिलाना चाहिए था. जबकि चौथे टेस्ट में उन्हें बाहर रखने की भूल भारत को बिल्कुल नहीं करनी चाहिए.
हेडिंग्ली में भारतीय टीम को मिली हार के बाद से ही टेस्ट के नंबर दो गेंदबाज़ को ना खिलाने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. नासिर का कहना है कि अश्विन के टीम में आने से भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी और मजबूत होगी. साथ ही उन्हें एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज़ भी मिलेगा. भारतीय टीम की सीरीज़ में वापसी के लिए अश्विन को एक अहम कड़ी मानते हुए नासिर ने कहा,
”भारत के पास रविचंद्रन अश्विन के रूप में एक ऐसा ऑफ़ स्पिनर है जो वर्ल्ड में दूसरी रैंक पर है और बल्लेबाज़ी में इतना सक्षम है कि उसके नाम टेस्ट में पांच शतक हैं. उन्हें इंग्लैंड के पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के सामने हेडिंग्ली के टेस्ट में खेलना चाहिए था. और उन्हें ओवल में तो खेलना ही चाहिए.”
नासिर ने यह भी बताया कि अश्विन किसकी जगह टीम में शामिल हो सकते हैं जिससे भारतीय बल्लेबाज़ी में और भी गहराई आएगी. नासिर ने कहा,
”सबसे अच्छा इलाज यह है कि अश्विन को हेडिंग्ली टेस्ट में मुश्किल में दिखे तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा की जगह खिलाया जाए. जिससे वे रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर भारतीय बल्लेबाज़ी को और गहराई दें. अगर जडेजा अपने घुटने की चोट से ठीक हो जाते हैं तो.’
अश्विन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में खेला था. उसके बाद से उन्हें इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चल रही सीरीज़ के पहले तीन टेस्ट मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है. शुरूआती तीन टेस्ट मैचों में भारतीय टीम चार तेज़ गेंदबाज़ और एक स्पिनर वाले फॉर्मूले के साथ उतरी है. पहले टेस्ट के बाद चोट के चलते बाहर हुए शार्दुल ठाकुर की जगह ईशांत शर्मा को अगले दो टेस्ट में जगह मिली थी.
मैच से पहले जानकारों के मुताबिक ओवल की पिच को पूरी सीरीज़ की सबसे धीमी पिच माना जा रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि रविचंद्रन अश्विन को चौथे टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है. हालांकि भारतीय टीम को एक फ़ास्ट बॉलिंग ऑल राउंडर की कमी अभी भी खल रही है.
विराट को क्या इंग्लैंड में कुछ समझ नहीं आ रहा? नासिर हुसैन ने बताई वजह