बीजेपी सांसद रवि किशन ने बीते दिनों बॉलीवुड में ड्रग्स के मुद्दे पर संसद में चर्चा छेड़ी थी. अब बी-टाउन को छोड़कर रवि किशन भोजपुरी सिनेमा का मुद्दा संसद में उठाने की तैयारी कर रहे हैं. रवि किशन का कहना है कि कुछ लोग भोजपुरी गानों में अश्लीलता का इस्तेमाल कर इस भाषा की छवि पर दाग लगा रहे हैं. ऐसे में इस विषय पर चर्चा होना ज़रूरी है.
रवि किशन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
मैं संसद में भोजपुरी गीतों में अश्लीलता का मामला उठाऊंगा. भोजपुरी भाषा 1000 साल पुरानी है. 25 करोड़ से ज्यादा लोग इसे बोलते हैं. कुछ लोग भोजपुरी गानों में अश्लीलता लाकर भाषा की छवि खराब कर रहे हैं. मैं इसके खिलाफ संसद में कड़े कानून की मांग करूंगा. खासकर भोजपुरी भाषा के लिए उत्तर प्रदेश में सेंसर बोर्ड गठित करने के बारे में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करूंगा.
गोरखपुर मे सेवा और रोजगार साथ साथ कर रहा हूँ, फ़िल्म बेबसीरिज की चल रही है सूटिंग भोजपुरी, हिन्दी फिल्मों में अपार अवसर युवा कलाकारों को मिलेगा #gorakhpur pic.twitter.com/y2Kk5ZxdcB
— Ravi Kishan (@ravikishann) October 13, 2020
मनोरंजन के नाम पर हदें पार
भोजपुरी गानों में अश्लीलता को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं. बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले और रिया चक्रवर्ती वाले केस को लेकर तो भोजपुरी गानों में जैसे हदें पार कर दी गईं. रिया चक्रवर्ती को लेकर खूब अश्लील और भद्दे गाने बनाए गए. ऐसे सिर्फ एक-दो नहीं, बल्कि सैकड़ो की संख्या में भोजपुरी गाने यूट्यूब पर चले. इन्हें देखने वाले भी कम नहीं हैं.
साल 2019 में भोजपुरी के एक गायक वरुण उपाध्याय उर्फ वरुण बहार को गिरफ्तार भी किया गया था, एक गाना गाने के लिए. इसके बोल थे- जो ना बोले जयश्री राम, उसको भेजो कब्रिस्तान. गुड्डू रंगीला जैसे नामी कलाकारों ने तो खुद इस बात को कबूला है कि उनके गानों में डबल मीनिंग होते हैं. जिसे जैसा समझना हो, उस गाने को वैसे समझे. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में ऐसे तमाम गाने भी बने, जो उत्तेजक तो थे ही, उनमें राष्ट्रवादी रंग भी ठेला गया था.
गोरखपुर बनेगा क्षेत्रीय सिनेमा का केंद्र
अब वापस बात रवि किशन की. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया कि गोरखपुर को फिल्म शूटिंग का केन्द्र बनाया जाएगा. ये सपना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रवि किशन का है, जो जल्द ही सच होगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही 500 एपिसोड वाली वेब सीरीज़ के 60 एपिस़ोड की शूटिंग गोरखपुर में की जानी है. रवि किशन ही इसके प्रोड्यूसर होंगे. रवि किशन फिलहाल गोरखपुर में वेब सीरीज़ ‘क्राइम स्टॉप’ की शूटिंग कर रहे हैं. ये सीरीज़ ‘क्राइम पेट्रोल’ की तर्ज पर है. इसमें अपराध के तौर-तरीकों की जानकारी देकर लोगों को आगाह किया जाएगा.