The Lallantop
Advertisement

जय शाह ने दिया डोमेस्टिक क्रिकेट सीजन पर बड़ा अपडेट

कब होगी रणजी ट्रॉफी?

Advertisement
Img The Lallantop
BCCI सेक्रेटरी जय शाह ( फोटो क्रेडिट : PTI)
28 जनवरी 2022 (Updated: 28 जनवरी 2022, 11:19 IST)
Updated: 28 जनवरी 2022 11:19 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा है कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के नए सीजन का आयोजन दो फेज में किया जाएगा. टूर्नामेंट के पहले फेज में सभी लीग मैच खेले जाएंगे. इसके बाद जून में नॉकआउट मुकाबलों का आयोजन होगा. बता दें कि 13 जनवरी से रणजी ट्रॉफी का नया सीजन शुरू होना था. लेकिन देश में बढ़ते कोरोना केस की वजह से टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था. अब जय शाह ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा,
'BCCI ने फैसला किया है कि रणजी ट्रॉफी का आयोजन दो फेज में किया जाएगा. पहले फेज में लीग के सारे मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि दूसरे फेज में नॉकआउट मुकाबले होंगे, जिसका आयोजन जून 2022 में होगा. हमारी टीम टूर्नामेंट के आयोजन में जुटी हुई है. साथ ही हमारी ये भी कोशिश रहेगी कि खिलाड़ियों को बिना किसी जोखिम में डाले हुए इस रेड बॉल टूर्नामेंट को आयोजित किया जाए.'
जय शाह ने आगे कहा,
'रणजी ट्रॉफी हमारा सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है. जो हर साल इंडियन क्रिकेट को बेहतरीन टैलेंट देता रहा है. इसलिए ये महत्वपूर्ण है कि हम लोग जरूरी कदम उठाकर इस प्रीमियर इवेंट को रोचक बनाए रखें.'
बता दें कि BCCI ने 4 जनवरी को रणजी ट्रॉफी के साथ CK नायडू ट्रॉफी और सीनियर विमिंस T20 लीग को भी स्थगित कर दिया था. जिसके बाद कई घरेलू क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की थी. BCCI ने अपने बयान में कहा था कि वह किसी भी तरह से खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, मैच ऑफिशल्स को जोखिम में नहीं डालना चाहते हैं. बता दें कि उस वक्त दिल्ली और मुंबई में हर रोज़ कोरोना के लगभग 20,000 केस सामने आ रहे थे. फैसले के अगले दिन ही सौरव गांगुली ने ये भरोसा जताया कि सिचुएशन कंट्रोल में आने के बाद BCCI फिर से रणजी ट्रॉफी को आयोजित करने का हर संभव प्रयास करेगा. बताते चलें कि 27 मार्च से IPL 2022 शुरू हो सकता है. और BCCI प्लान कर रहा है कि रणजी ट्रॉफी का पहला फेज इससे पहले ही खत्म हो जाए. फिलहाल तारीख और शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है.

thumbnail

Advertisement