राजस्थान में भ्रष्ट अफ़सरों के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि सीएम के साथ मीटिंग के दौरान भी रिश्वत की डीलिंग हो रही थी. ये अजब-गजब वाकया राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश आया. गहलोत भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ सख़्त क़दम उठाने पर जोर दे रहे थे. उसी मीटिंग में बैठीं एक SDM फ़ोन पर रिश्वत की डीलिंग कर रही थीं, ऐसा आरोप है. लाखों के इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने दौसा ज़िले के दो SDM को गिरफ्तार कर लिया है. इलाके में उस वक्त बतौर एसपी तैनात रहे अधिकारी मनीष अग्रवाल के कथित दलाल को भी अरेस्ट किया गया है. मनीष इस समय SDRF के SP हैं.
क्यों मांगी जा रही थी रिश्वत?
आजतक संवाददाता शरत कुमार के अनुसार, राजस्थान से गुज़र रहे नेशनल हाइवे को बनाने के लिए दौसा के ग्रामीण इलाकों की जमीन का अधिग्रहण हो रहा है. सरकार किसानों से हाइवे के लिए अपनी जमीन उपलब्ध कराने को कह रही है. उसके बदले तय शर्तों के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है. दौसा ज़िले के दोनों SDM इस काम में लगाए गए थे. ये थे बांदीकुई की SDM पिंकी मीणा और दौसा के SDM पुष्कर मित्तल. हाइवे तैयार करने वाली कंपनी के लिए सरकार जो जमीन अधिगृहीत करवा रही है, उसे लेकर कुछ विवाद भी हुए थे. उसका मुक़दमा भी चल रहा था. इसकी सुनवाई उस समय SP रहे मनीष अग्रवाल कर रहे थे.
एसपी मनीष अग्रवाल के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद उन्हें इस प्रक्रिया से हटा दिया गया था. इसके बावजूद दलाल नीरज मीणा हाइवे बनाने वाली कंपनी पर पैसे देने का दबाव बना रहा था. आरोप ये कि एसपी और कंपनी की डील हुई थी कि हर महीने कंपनी 7 लाख रुपए देगी. इसके एवज में अधिगृहण की प्रक्रिया आराम से चलेगी. पिछले 4 महीने से यह रकम एसपी के पास नहीं पहुंची थी. चार महीने के हिसाब से दलाल ने कंपनी से 28 लाख रुपए की रकम मांगी. एक दूसरा मामला निपटाने के लिए वह 10 लाख रुपए कंपनी से अलग से मांग रहा था. इस तरह कुल 38 लाख रुपए की मांग SP मनीष अग्रवाल के लिए दलाल नीरज कर रहा था.

बाहर आते ही पकड़ ली गईं SDM
बांदीकुई की SDM पिंकी मीणा की यह पहली पोस्टिंग थी. वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में बैठी थीं, तभी जमीन हाइवे बनाने वाली कंपनी की तरफ से फोन आया. फोन पर 10 लाख रुपये ले लेने की बात कही गई. एंटी करप्शन ब्यूरो का आरोप है कि पिंकी मीणा ने फ़ोन पर कहा कि कंपनी के लायजनिंग अधिकारी को पैसे दे दो. वह जब मीटिंग से निकलकर बाहर आएंगी, तब पैसे ले लेंगी. उन्हें पता नहीं था कि इस मामले में ब्यूरो के अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं. जब यह डीलिंग चल रही थी, उस वक्त अधिकारी दो घंटे से बाहर बैठकर SDM का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मीटिंग से SDM बाहर निकलीं और पैसे लिए, उन्हें रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया गया.
दूसरे अधिकारी पुष्कर मित्तल ने तो पैसे देने वालों को घर ही बुला लिया. पुष्कर मित्तल दौसा के SDM हैं. जैसे ही कंपनी से जुड़े लोग पैसे लेकर पुष्कर मित्तल के घर पहुंचे, एंटी करप्शन ब्यूरो ने पुष्कर को रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया. दलाल नीरज मीणा को एंटी करप्शन ब्यूरो ने दौसा से पीछा करके जयपुर में पकड़ा. उसके पास मिले 2 फोन जब्त कर लिए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, अब एंटी करप्शन ब्यूरो एसपी रहे मनीष अग्रवाल पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.
इतना भ्रष्टाचार, सुनकर दंग रह गई ACB
राजस्थान पत्रिका अखबार के मुताबिक, हाइवे बनाने वाली कपनी का मालिक एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के पास शिकायत लेकर 35 दिन पहले पहुंचा था. एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने पूरा मामला सुना तो पहली बार में उन्हें इस पर भरोसा ही नहीं हुआ. उन्होंने एडीजी दिनेश एमएन और दूसरे अधिकारियों को बुलाकर उनके सामने पूरी कहानी फिर सुनी. कंपनी के प्रतिनिधि का दावा था कि वो क्षेत्र में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को रिश्वत की सामान्य राशि देते रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की डिमांड अचानक बढ़ गई, जो पूरी करना संभव नहीं था. इसके बाद उन्होंने एसीबी को शिकायत करने का निर्णय लिया.
वीडियो – BJP पार्षद 10 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार, बोले-अब सैलरी से तो इनकम होती नहीं