भारतीय रेलवे ने उन टिकटों को रद्द कर दिया है, जो लॉकडाउन शुरू होने के पहले बुक कराए गए थे. 30 जून, 2020 या उससे पहले यात्रा करने के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द किया गया है. ये टिकट 25 मार्च से पहले बुक किए गए थे. हालांकि इसका श्रमिक स्पेशल ट्रेन और 15 स्पेशल ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. जो टिकट कैंसल किए गए हैं, उनका किराया रिफंड किया जाएगा.

श्रमिक और स्पेशल ट्रेन
25 मार्च से लॉकडाउन शुरू होने के बाद सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद मज़दूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गईं. इसके बाद 12 मई से भारतीय रेलवे ने पंद्रह स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया था, जो कि राजधानी दिल्ली से देश के अलग-अलग हिस्सों में जाएंगी. ये ट्रेनें जोड़ी के हिसाब से चलेंगी. पिछले तीन दिनों में इन ट्रेनों में हज़ारों लोग सफर कर चुके हैं और ये यात्रा जारी है. कोरोना वायरस को देखते हुए 13 मई से बुकिंग के लिए IRCTC ने लोगों का पता लेना भी शुरू कर दिया है ताकि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में आसानी हो.
स्पेशल ट्रेन में सिर्फ एसी कोच ही हैं. इनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा कई गाइडलाइंस जारी की गई है, जो यात्रियों और स्टेशन कर्मचारियों के लिए ज़रूरी हैं. वहीं, श्रमिक ट्रेनों से अब तक करीब पांच लाख मज़दूरों को घर पहुंचाया जा चुका है. ये सिलसिला भी जारी है.
लॉकडाउन के दौरान इन 15 स्टेशनों के लिए रेलवे की तरफ से ट्रेन चलाई जा रही हैं