The Lallantop
Advertisement

डी कॉक ने एक ही पारी से कैसे कर ली कैलिस और डी विलियर्स की बराबरी?

और तोड़ डाला गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड.

Advertisement
Img The Lallantop
Quinton De Kock ने एक ही सेंचुरी से कई रिकॉर्ड बना दिए (एपी फोटो)
23 जनवरी 2022 (Updated: 23 जनवरी 2022, 13:04 IST)
Updated: 23 जनवरी 2022 13:04 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
क्विंटन डी कॉक ने एबी डीविलियर्स की बराबरी कर ली है. अब वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने वाले साउथ अफ्रीकी बैटर्स की लिस्ट के टॉप पर आ गए हैं. डी कॉक ने केपटाउन में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे वनडे में 108 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की. और इस सेंचुरी के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड बना डाले. डी कॉक की बैटिंग देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उन्होंने ये पारी पिछले मैच से ही आगे बढ़ाई हो, जब वह 78 रन बनाकर आउट हो गए थे. तीसरे मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए डी कॉक पहली गेंद से खतरनाक दिखे. उन्होंने जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा वाले भारतीय पेस अटैक के सामने खुलकर रन बनाए. अब डी कॉक के नाम भारत के खिलाफ छह सेंचुरी हैं. उन्होंने सिर्फ 17 मैच में भारत के खिलाफ छह शतक लगाए हैं. जबकि डीविलियर्स ने 32 मैच में छह शतक लगाए थे. लिस्ट के तीसरे नंबर पर गैरी किर्सटन हैं जिन्होंने 26 मैच में चार शतक मारे थे. हाशिम अमला ने 26 जबकि फाफ डु प्लेसी ने 14 मैच में दो-दो शतक जड़े हैं. अपने इस शतक के साथ डी कॉक ने जैक कैलिस के एक बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. अब वह साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने वालों की लिस्ट के चौथे नंबर पर आ गए हैं. डी कॉक ने 128 मैच में 17 शतक जड़े हैं. जबकि जैक कैलिस ने इतने शतक के लिए 323 मैच लिए थे. इस लिस्ट के टॉप पर हाशिम अमला हैं. अमला ने 181 मैच में 27 शतक लगाए हैं. जबकि एबी डीविलियर्स के नाम 223 मैच में 25 और हर्शल गिब्स के नाम 248 मैच में 21 शतक हैं. अपनी इस सेंचुरी के साथ ही डी कॉक ने ओपनर विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट के 16 शतकों को पीछे छोड़ा. डी कॉक की इस सेंचुरी के दम पर साउथ अफ्रीका ने अच्छा स्कोर खड़ा करने में सफलता हासिल की. डी कॉक ने एक एंड पर खड़े रहकर भारत को जानेमन मलान, तेम्बा बवुआ और ऐडन मार्करम के विकेट्स सस्ते में निकालने का फायदा नहीं उठाने दिया. मैच के 31वें ओवर में 100 का आंकड़ा छूने वाले डी कॉक ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के जड़े. अंत में वह 130 गेंदों पर 124 रन बनाकर आउट हुए.

thumbnail

Advertisement