The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Tej Bahadur Yadav releases a new video after his dismissal from BSF

तेज बहादुर का नया वीडियो: इल्जाम साबित न करूं तो चौराहे पर जिंदा जला दो

BSF से बर्खास्त कर दिए जाने के बाद भी वर्दी में हैं तेज बहादुर.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
21 अप्रैल 2017 (Updated: 21 अप्रैल 2017, 11:35 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
तेज बहादुर यादव का नया वीडियो आया है. BSF से उनको बर्खास्त किया जा चुका है. सेना ने उनको अपनी इमेज खराब करने के आरोप में निकाला है. लेकिन तेज बहादुर ने अपनी वर्दी नहीं उतारी है. इस वीडियो में वर्दी पहने हुए अब भी अपनी बात पर अडिग हैं. वो कहते हैं: मैं अपने देश और मीडिया को धन्यवाद देना चाहता हूं. आप की वजह से जिंदा हूं.मेरा किसी पॉलिटिकल पार्टी से कोई संबंध नहीं है.मेरे खिलाफ तो फैसला हो गया इसके लिए मैं कोर्ट जा रहा हूं.मुझे डिसमिस कर दिया तो कोई बात नहीं, कम से कम इसी बहाने मेरे साथियों को अच्छा खाना मिलने लगा.देशवासियों से अपील है कि इस लड़ाई को खत्म न होने दें. ये लोग अपनी ताकत दिखाना चाहते थे. कि हमारे खिलाफ आवाज उठाओगे तो ये अंजाम होगा.अफसरों का कहना है कि आपके साथ चाहे देश खड़ा हो या मीडिया खड़ा हो, हमारी पावर्स अलग हैं.मैं इस लड़ाई को आगे लड़ता रहूंगा बस आप मेरे साथ खड़े रहें. मैं नहीं चाहता कि जैसे मैंने 20 साल की नौकरी गुलामी की तरह करी वैसे किसी और को करनी पड़े. मैं चैलेंज करता हूं कि जो इल्जाम मैंने लगाए, एक एक चीज का प्रूफ दूंगा. कोई भी एजेंसी आ जाए जांच कर ले. मैं खुद चलकर सब कुछ दिखाऊंगा. अगर मेरा कहा गलत निकले तो मुझे चौराहे पर जिंदा जला दिया जाए, मैं उफ तक नहीं करूंगा. क्योंकि मैं एक सेना का जवान हूं, मैंने कभी झूठ बोलना नहीं सीखा. बाकी भी कई काम की चीजें हैं वो आप वीडियो में देखें. [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/SusuSwamy/videos/1912693912322523/"] ये भी पढ़ें:

तेजबहादुर के मरने की बताई जा रही है ये वायरल तस्वीर, क्या है सच?

अफसरों के कुत्ते टहलाने वाले वीडियो में दिखा आर्मी का जवान अब जीवित नहीं है

सैनिक ने गाने में बयान किया दर्द, '10 महीने से छुट्टी नहीं मिली, अचार-रोटी खा रहे हैं'

एक और जवान का वीडियो, जिसकी बातें सुनकर आपका दिमाग सुन्न हो जाएगा

'अगर मेरे पति पागल हैं, तो क्यों दी हुई है बंदूक'

बख्श दो, सरहद पर खड़ा ये जवान गोलियों से नहीं गालियों से मर जाएगा

तेज बहादुर शराबी, बदतमीज़ और आदतन अनुशासनहीन: BSF

इस BSF जवान को जली रोटी खाकर ड्यूटी देनी पड़ रही है: वायरल वीडियो

Advertisement