The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • woman asks divorce as husband promised honeymoon in goa but taken her to ayodhya

गोवा का वादा कर अयोध्या ले गया था पति, वापस आकर पत्नी ने तलाक मांगा!

मामला मध्यप्रदेश का है. महिला ने शादी के पांच महीने बाद मांगा तलाक, कहा कि पति खयाल नहीं रखता. महिला ने कहा कि वो खुद नौकरीपेशा है, पति की भी सैलरी अच्छी है, फिर भी हनीमून के लिए उसे विदेश नहीं ले जाया गया.

Advertisement
husband promised honeymoon in goa but taken her to ayodhya
महिला के मुताबिक पति ने बिना बताए प्लान बदल दिया था. (फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
25 जनवरी 2024 (Updated: 25 जनवरी 2024, 08:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश में एक महिला ने शादी के पांच महीने बाद अपने पति से तलाक मांगा है. बताया जा रहा है कि महिला के तलाक मांगने की वजह ये है कि पति ने उसे हनीमून के लिए गोवा ले जाने का वादा किया था. लेकिन गोवा की बजाए उसे अयोध्या ले गया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या से वापस आकर महिला ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी.

ये भी पढ़ें- 'करवा चौथ पर व्रत रखना या ना रखना पत्नी की मर्जी' दिल्ली HC ने ये कहते हुए तलाक मंजूर कर दिया

भोपाल की लोकल फैमिली कोर्ट में कपल की काउंसलिंग में शामिल वकील शैल अवस्थी के मुताबिक ये कपल अक्टूबर में अयोध्या गया था. लेकिन महिला को इसकी पहले से जानकारी नहीं दी गई थी. शैल अवस्थी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

“ये उनकी याचिका का मुख्य मुद्दा है. महिला गोवा की बजाय अयोध्या ले जाए जाने से नाराज थीं. मैं इस कपल की काउंसलिंग कर रहा हूं.”

अपनी तलाक याचिका में महिला ने कहा कि उसका पति आईटी (IT) सेक्टर में काम करता है और उसे अच्छी सैलरी मिलती है. वो खुद भी नौकरीपेशा है और अच्छा कमाती है, इसलिए हनीमून के लिए विदेश जाना उनके लिए मुश्किल नहीं था.

कोई आर्थिक दिक्कत न होने के बावजूद महिला के पति ने उसे विदेश ले जाने से इनकार कर दिया और भारत में ही किसी जगह घूमने की बात कही. रिपोर्ट के मुताबिक पति ने अपने माता-पिता की देखभाल का हवाला दिया था. इसके बाद कपल अपने हनीमून के लिए गोवा या दक्षिण भारत जाने पर सहमत हुए.

हालांकि, बाद में पति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को बताए बिना, अयोध्या और वाराणसी के लिए फ्लाइट बुक कर ली. पत्नी को इसकी जानकारी ट्रिप के एक दिन पहले दी गई. पत्नी को बताया गया कि वो लोग अयोध्या जा रहे हैं क्योंकि पति की मां (महिला की सास) राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या जाना चाहती हैं.

महिला का आरोप है कि उसका पति उसका खयाल नहीं रखता है. वकील के मुताबिक अयोध्या और वाराणसी से वापस लौटने के बाद महिला ने तलाक के लिए अर्जी दायर की थी.

ये भी पढ़ें- बीवी को बोल दिया तलाक-तलाक-तलाक, दहेज में स्कॉर्पियो नहीं मिली, केवल इसलिए 

वीडियो: पति के लिए करवाचौथ का व्रत नहीं रखा, तलाक केस में कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया?

Advertisement