The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • cash for query case mahua moitra suspended congress mp preneet kaur supports lok sabha ethics panel report

महुआ के निष्कासन के पक्ष में वोट डालने वाली परनीत कौर कांग्रेस से क्यों निलंबित हुई थीं?

6-4 से निष्कासन की सिफारिश हुई है. एक वोट इधर से उधर होता तो मामला 50-50 हो जाता.

Advertisement
Suspended congress MP Preneet Kaur supports Lok Sabha Ethics Panel report on TMC MP Mahua Moitra in Cash for query case.
लोकसभा सांसद परनीत कौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में कांग्रेस ने निलंबित कर दिया था. (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)
pic
प्रज्ञा
9 नवंबर 2023 (Updated: 9 नवंबर 2023, 10:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सांसद परनीत कौर ने तृणमूल कांग्रेस(TMC) की सासंद महुआ मोइत्रा के खिलाफ चल रहे 'कैश फॉर क्वेरी'(Mahua Moitra Cash for query) मामले में लोकसभा एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के पक्ष में मतदान किया. कमेटी ने लोकसभा से मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश की है. कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने 9 नवंबर को इस बारे में बताया.

परनीत कौर कांग्रेस की निलंबित नेता और लोकसभा सांसद हैं. वे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं, जो फिलहाल BJP में हैं. न्यूज एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संसद की एथिक्स कमेटी में 9 नवंबर को महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे आरोपों पर रिपोर्ट पेश की गई थी.

6 सदस्य पक्ष में तो 4 विपक्ष में

समिति में 6 सदस्यों ने रिपोर्ट के पक्ष में मतदान किया. परनीत कौर भी इसमें शामिल हैं. जबकि 4 सदस्यों ने इस रिपोर्ट पर विरोध जताया. समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने बताया,

"महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों पर एथिक्स कमेटी ने एक रिपोर्ट तैयार की. ये 9 नवंबर की बैठक में तैयार की गई. समिति के 6 सदस्यों ने इसका समर्थन किया, जबिक 4 सदस्यों ने इस पर विरोध जताया. समिति की तैयार की गई विस्तृत रिपोर्ट 10 नवंबर को लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी जाएगी. जो भी कार्रवाई होगी, लोकसभा अध्यक्ष ही करेंगे"

ये भी पढ़ें- महुआ मोइत्रा पर एथिक्स पैनल की रिपोर्ट से बवाल

निशिकांत दुबे ने किया कौर का समर्थन

महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाने वाले सांसद निशिकांत दुबे ने परनीत कौर के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कौर को समझौता नहीं करने वाली सांसद बताया. निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा,

"पंजाब हमेशा भारत की अस्मिता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खड़ा रहा है. आज फिर से कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस पार्टी की सांसद परनीत कौर ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कोई समझौता नहीं किया. भारत पंजाब के जांबाजों का कृतज्ञ था, है और रहेगा."

परनीत कौर को कांग्रेस की अनुशासन समिति ने फरवरी 2023 में निलंबित कर दिया था. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था. कांग्रेस ने परनीत पर आरोप लगाए थे कि वे पंजाब में BJP की मदद कर रही हैं. उनके पति अमरिंदर सिंह और बेटी जय इंदर कौर 2022 में BJP में शामिल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- PM और अडानी वाले आरोपों पर और क्या बोलीं महुआ मोइत्रा?

वीडियो: 'द्रौपदी का चीरहरण...' महुआ मोइत्रा ने दानिश अली के साथ एथिक्स कमेटी से बाहर आकर ये क्यों कहा?

Advertisement