The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • mahua moitra reply on darshan ...

"हीरानंदानी को धमकाया गया..."- PM और अडानी वाले आरोपों पर और क्या बोलीं महुआ मोइत्रा?

महुआ मोइत्रा ने कहा कि BJP सरकार बेसब्री से इंतजार कर रही थी कि किसी तरह अडानी मुद्दे पर उनका मुंह बंद कर दिया जाए.

Advertisement
mahua moitra reply on darshan hiranandani affidavit accused pmo for forcing to sign questioned credibility
महुआ मोइत्रा ने सभी आरोपों का जवाब दिया (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
ज्योति जोशी
20 अक्तूबर 2023 (Published: 07:56 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) ने एक हलफनामा जारी कर TMC सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर बड़े आरोप लगाए थे. अब महुआ मोइत्रा ने उसका जवाब दिया है. आरोप लगाया है कि PMO ने जबरन दर्शन हीरानंदानी से हलफनामे पर साइन कराए हैं. महुआ मोइत्रा ने हलफनामे की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये कागज के एक सफेद टुकड़े पर है, ना ही इसमें कोई लेटरहेड है और ना ही आधिकारिक स्टैम्प.

महुआ मोइत्रा ने लिखा,

ऐसे धनी और सफल बिजनेसमैन जिनकी हर मंत्री और PMO तक सीधी पहुंच है उन्हें कैसे कोई विपक्षी सांसद उपहार देने और खुद की मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर कर सकता है? ये पूरी तरह से बेतुकी बात है. साफ है कि हलफनामा PMO ने तैयार किया है ना कि दर्शन ने.

महुआ ने आगे लिखा,

PMO ने दर्शन और उनके पिता को धमकाकर चिट्ठी पर हस्ताक्षर करने के लिए 20 मिनट का समय दिया. दोनों के सभी कारोबार बंद करने की धमकी दी गई. साइन कराने के बाद इसे प्रेस में लीक कर दिया गया.

महुआ मोइत्रा ने लिखा,

दर्शन हीरानंदानी को अब तक CBI या एथिक्स कमेटी या किसी भी जांच एजेंसी ने तलब नहीं किया है फिर उन्होंने ये हलफनामा किसे दिया है? अगर दर्शन हीरानंदानी को ये गंभीर आरोप लगाने थे तो उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की होती.

महुआ मोइत्रा का कहना है कि BJP सरकार बेसब्री से इंतजार कर रही थी कि किसी तरह अडानी मुद्दे पर उनका मुंह बंद कर दिया जाए. कहा कि BJP के खिलाफ बोलने वाले सभी लोगों के नाम मेरे साथ आरोप में जोड़ दिए हैं, किसी ने कहा होगा- सब का नाम घुसा दो, ऐसा मौका फिर नहीं आएगा.

हीरानंदानी ने क्या आरोप लगाए थे?

हीरानंदानी ने 19 अक्टूबर को हलफनामे में आरोप लगाए कि मोइत्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम और शर्मिंदा करने के लिए गौतम अडानी पर हमला बोलती थीं. हीरानंदानी ने लिखा है कि वो महुआ मोइत्रा को महंगे तोहफे भी दिया करते थे. साथ ही महुआ की यात्राओं और छुट्टियों का खर्च भी उठाया था.

ये भी पढ़ें- महुआ मोइत्रा पर दर्शन हीरानंदानी के बड़े आरोप, 'PM मोदी को बदनाम करने के लिए अडानी को घेरती थीं'

हीरानंदानी ने कहा कि उन्होंने TMC सांसद महुआ मोइत्रा का संसद का लॉगइन भी इस्तेमाल किया था. इसका इस्तेमाल संसद में अडानी समूह को घेरने वाले सवाल को पूछने के लिए किया गया था. लिखा कि PM-अडानी को टारगेट करने के लिए महुआ ने कई लोगों की मदद भी ली.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement