पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार, 28 जून को मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया. उन्होंने लद्दाख में तनाव से लेकर प्राकृतिक आपदाओं और कोरोना वायरस के बारे में बात की. पीएम ने लद्दाख में चीन से तनाव के बारे में कहा कि कुछ पड़ोसी चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं. इनसे देश निपट रहा है. हालांकि उन्होंने अपने संबोधन में एक बार भी चीन का नाम नहीं लिया. पीएम ने कहा कि देश के सामने कई चुनौतियां हैं. ऐसा बहुत कम होता है कि एक साथ कई आपदाएं आ जाएं. लेकिन भारत इन सबका सामना करेगा. उन्होंने कहा कि साल 2020 में कई आपदाएं आई हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह साल खराब है. एक साल में एक चुनौती हो या 50 चुनौती उससे साल खराब नहीं होता है.
लद्दाख पर पीएम ने क्या कहा
# दुनिया ने भारत की विश्व बंधुत्व की भावना को भी महसूस किया है. अपनी संप्रभुता और सीमाओं की रक्षा करने के लिए भारत की ताकत और भारत के कमिटमेंट को देखा है.
# लद्दाख में भारत की भूमि पर, आंख उठाकर देखने वालों को, करारा जवाब मिला है.
# भारत, मित्रता निभाना जानता है, तो, आंख-में-आंख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है.
# हमारे वीर सैनिकों ने दिखा दिया है कि वे मां भारती के गौरव पर आंच नहीं आने देंगे.
# लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है. पूरा देश उनका कृतज्ञ है, उनके सामने नत-मस्तक है.
# इन साथियों के परिवारों की तरह ही, हर भारतीय, इन्हें खोने का दर्द भी अनुभव कर रहा है.
# जिनके बेटे शहीद हुए वो माता-पिता अपने दूसरे बेटों को भी, घर के दूसरे बच्चों को भी सेना में भेजने की बात कर रहे हैं.
# बिहार के शहीद कुंदन कुमार के पिता के शब्द तो कानों में गूंज रहे हैं. वह कह रहे थे कि अपने पोतों को भी देश सेवा में भेजेंगे.
# जिस संकल्प से हमारे जवानों ने शहादत दी है, उसी संकल्प को हमें भी जीवन का ध्येय बनाना है. जिससे देश सक्षम और आत्म निर्भर बने. यह शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
# हमारा देश जितना मजबूत होगा, दुनिया में शांति की संभावना भी उतनी ही ज्यादा होगी.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल जैसे नारों को फिर से दोहराया. उन्होंने कहा कि देश को डिफेंस सेक्टर में मजबूत और आत्मनिर्भर होने की जरूरत है.
कोरोना पर क्या कहा
# कोरोना के संकटकाल में देश लॉकडाउन से बाहर निकल आया है. अब हम अनलॉक के दौर में हैं.
# अनलॉक के दौर में दो बातों का ध्यान रखना है. कोरोना को हराना और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना, उसे ताकत देना.
# लॉकडाउन से ज्यादा सतर्कता अभी जरूरी है. आपकी सतर्कता ही कोरोना से बचाएगी.
# अनलॉक के दौर में खनन, स्पेस और खेती के क्षेत्र को भी अनलॉक किया गया है. इन तीनों सेक्टर में कई राहतें और आजादी दी गई है.
मन की बात के दौरान पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भी याद किया. 28 जून को नरसिम्हा राव की जयंती आती है.
आत्मनिर्भर भारत क्या बोले
# पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी मिशन जन भागीदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता. ऐसे में आत्मनिर्भर भारत के लिए सभी का संकल्प, समर्पण और सहयोग जरूरी है.
# आप लोकल खरीदेंगे, लोकल के वोकल होंगे तो देश मजबूत होगा. यह भी एक तरह से देश सेवा ही है.
# भारत का संकल्प है- भारत के स्वाभिमान और संप्रभुता की रक्षा. भारत का लक्ष्य है- आत्मनिर्भर भारत. भारत की परंपरा है- भरोसा, मित्रता. भारत का भाव है- बंधुता. हम इन्हीं आदर्शों के साथ आगे बढ़ते रहेंगे.
Video: गलवान घाटी मामले में चीन की हरकतों पर क्या बोले भारत के राजदूत विक्रम मिस्री?