ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा कर दिया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. कमिंस ने अपने साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए शैम्पेन के साथ सेलिब्रेट करने जा रही अपनी टीम को बीच में ही रोक दिया. कमिंस के ऐसा करने के चलते ख्वाजा भी इस जश्न में शामिल हो पाए. कमिंस का कहना है कि टीम के सभी खिलाड़ियों को हक़ है कि वे टीम के जश्न में शामिल हों. वे चाहते हैं कि टीम के सभी खिलाड़ियों की भावना का सम्मान होना चाहिए जिससे वे कम्फर्टेबल और सुरक्षित फील कर सकें.
बात रविवार, 16 जनवरी की है. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज जीतने के बाद जैसे ही कमिंस ने ट्रॉफी उठाई तो जश्न का माहौल शुरू हो गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वार्नर, मिचेल स्टार्क और मार्कस हैरिस शैम्पेन की बॉटल्स लेकर स्टेज पर मौजूद थे. और उनके हाथ में शैम्पेन देख ख्वाजा स्टेज से नीचे उतर गए. और ये देखते ही कमिंस ने अपने साथी खिलाड़ियों को शैम्पेन की बॉटल्स साइड में रखने के लिए कहा. और फिर ख्वाजा को स्टेज पर सेलिब्रेट करने के लिए बुला लिया.
Pat Cummins ❤️ https://t.co/ZjEyxfEL87
— Isa Guha (@isaguha) January 16, 2022
जिसके बाद सोशल मीडिया ने उनके इस दिल छूने वाले व्यवहार की जमकर तारीफ की. सोमवार को इस बारे में रिपोर्टर्स के सवालों का जवाब देते हुए कमिंस ने कहा,
‘हमारे पास सही मायने में एक विविध लोगों का समूह है और आप इसे सेलिब्रेट करना चाहते हैं. साथ ही आप ये भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि टीम में सभी सहज महसूस करें. वे जैसे हैं, वैसे ही रह कर. मैंने जो किया वो इसी चीज का एक नमूना था. सभी लड़के इस तरह के माहौल से खुश हैं. हमेशा एक दूसरे का ख्याल रखते हैं. हमें ये भी सुनिश्चित करना था कि हमारा साथी भी हमारे साथ टीम फोटो में हो.’
Pat Cummins stopped Australia’s champagne spraying to bring Usman Khawaja back to the centre to celebrate ❤️ pic.twitter.com/6HPvuKhIuq
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 17, 2022
कमिंस के इस व्यवहार से ख्वाजा भी काफी प्रभावित हुए. ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर इस लम्हे की एक वीडियो डाली और लिखा,
‘अगर इस वीडियो को देख कर भी आपको यकीन नहीं है कि ये लड़के मुझे कितना सपोर्ट करते हैं, तो मुझे नहीं पता फिर कैसे यकीन होगा. उन्होंने अपने नार्मल शैंपेन सेलिब्रेशन को रोक दिया ताकि मैं फिर से शामिल हो सकूं. खेल में समावेशिता और हमारे उसूल, दोनों ही बेहद महत्वपूर्ण हैं. मुझे लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.’
सीरीज की बात करें तो होबार्ट में हुए पांचवें टेस्ट को 146 रन से जीत, ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2021-22 पर 4-0 से कब्ज़ा जमा लिया है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच और सीरीज दोनों ही चुना गया.
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने को लेकर रोहित ने क्या कहा?