पाकिस्तान क्रिकेट टीम. T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत से हमेशा हारने वाली ये टीम इस बार इतिहास बदलना चाहती है. और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनकी इस चाहत को और बढ़ाने का इंतजाम कर दिया है. ख़बर है कि अगर पाकिस्तान की टीम T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को हराती है तो उन्हें बंपर बोनस मिलेगा. साथ ही अगर वे इंग्लैंड को भी हराते हैं और फिर वर्ल्ड कप भी जीत लेते हैं तो भी उन्हें मोटे पैसे मिलेंगे.
भारत और पाकिस्तान की टीमें 24 अक्टूबर को दुबई में भिड़ेंगी. और अगर पाकिस्तान यह मैच जीतता है तो उन्हें अपनी मैच फीस का 50 परसेंट इंक्रीमेंट मिलेगा. क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम के मुताबिक यह रकम लगभग 170,000 पाकिस्तानी रुपये होगी. गौरतलब है कि अभी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की मैच फीस 338,250 पाकिस्तानी रुपये है. और अगर वे भारत को हराते हैं तो इस मैच के लिए उन्हें पांच लाख रुपये से ज्यादा मिल सकते हैं.
यही इंक्रीमेंट उन्हें वर्ल्ड नंबर वन साइड को हराने पर भी मिलेगा. बता दें कि अभी इंग्लैंड की टीम रैंकिंग के टॉप पर है. इनामों की बारिश यहीं नहीं रुकती. अगर पाकिस्तान की टीम T20 वर्ल्ड कप 2021 अपने नाम कर लेती है, तो पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को मैच फीस का 300 परसेंट मिलेगा. इसके अलावा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को ICC की तरफ से भी 16 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. यह पैसे स्क्वॉड के सभी प्लेयर्स में बराबर बांटे जाएंगे. जबकि टीम मैनेजमेंट को एक प्लेयर को मिलने वाली राशि दी जाएगी.
# Pak Team Announced
इस बीच पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ होने वाले इस मैच से एक दिन पहले ही अपनी 12 मेंबर्स वाली टीम अनाउंस कर दी है. पूर्व कप्तान सरफराज़ अहमद को स्क्वॉड में जगह नहीं मिल पाई है. जबकि वॉर्म-अप मैचों में बेहतरीन खेल दिखाने वाले फखर ज़मान को इसका इनाम मिला है. 15 मेंबर्स की शुरुआती टीम से बाहर रहे फखर इंडिया के खिलाफ चुनी गई 12 मेंबर्स की स्क्वॉड में शामिल हैं.
Pakistan’s 12 for their #T20WorldCup opener against India.#WeHaveWeWill pic.twitter.com/vC0czmlGNO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 23, 2021
वेटरन शोएब मलिक भी इस स्क्वॉड में हैं. जबकि मोहम्मद नवाज़, सरफराज़ अहमद और मोहम्मद वसीम जूनियर का बाहर बैठना तय हो गया है.
पाकिस्तान की 12 मेंबर्स वाली स्क्वॉड इस तरह हैः बाबर आज़म (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर ज़मान, हैदर अली, हारिस राउफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद रिज़वान, शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक.
चोकर्स कही जाने वाली साउथ अफ्रीका इस बार तगड़ी टीम बनकर उभरी है!