The Lallantop
Advertisement

लखनऊ की थप्पड़बाज लड़की ने पड़ोसी के काले गेट को लेकर भी गदर काटा था, वीडियो वायरल

लड़की बोली- काले पेंट से हो जाएगा ड्रोन हमला, पूरी कॉलोनी की जान को खतरा.

Advertisement
Img The Lallantop
लखनऊ के थप्पड़ कांड से चर्चा में आई लड़की का अब एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. बांई तरफ की फोटो उसी वायरल वीडियो से ली गई है.
font-size
Small
Medium
Large
5 अगस्त 2021 (Updated: 5 अगस्त 2021, 13:01 IST)
Updated: 5 अगस्त 2021 13:01 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
लखनऊ के थप्पड़ कांड वाली लड़की (Lucknow Girl) का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो नया नहीं है, पुराना है. लगभग एक महीना पुराना बताया जा रहा है. इसमें प्रियदर्शनी अपने पड़ोसी के घर के सामने हंगामा काट रही है. हंगामा काटने का कारण कुछ और नहीं, बल्कि पड़ोसी के घर का काला गेट है. इस वायरल वीडियो में प्रियदर्शनी ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने उसे गाली दी. यही नहीं, मारने की भी कोशिश की. वीडियो में पुलिस भी नजर आ रही है, जो प्रियदर्शनी को समझाने की कोशिश कर रही है. वायरल वीडियो में प्रियदर्शनी (Priyadarshini) एक पुलिसवाले से कहती है कि वो पड़ोसी को अपने गेट से काला रंग हटाने का आदेश दे. वो आगे कहती है कि कॉलोनी में इंटरनेशनल ड्रोन घूमते हैं और पड़ोसी की वजह से पूरी कॉलोनी के लोगों की जान खतरे में है. प्रियदर्शनी की ये बात सुनते ही वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं. 'बराक ओबामा की बेटी कहते हैं' प्रियदर्शनी अपने पड़ोसी पर एक और आरोप लगाती है. प्रियदर्शनी कहती है कि उनका पड़ोसी उन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति 'बराक हुसैन ओबामा की बेटी' बुलाता है. प्रियदर्शनी ये भी आरोप लगाती है कि उनका पड़ोसी अपने पिता के यूपी पुलिस में होने की धौंस दिखाता है और खुद को भारत के प्रधानमंत्री से भी अधिक पॉवरफुल मानता है. ये वीडियो फेसबुक पर मोहम्मद इमरान नाम के एक यूजर ने वायरल किया. आप भी देखिए. इस वीडियो के बारे में लखनऊ पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस पुराने वीडियो को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है, क्योंकि इसका संबंध थप्पड़ कांड से नहीं है. थाना और चौकी प्रभारी लाइन हाजिर दूसरी तरफ लखनऊ के थप्पड़ कांड मामले में थाना प्रभारी, उप निरीक्षक और चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है और इस पूरे मामले की जांच एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन चिरंजीवी नाथ को दी गई है. इंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्णानगर थाना प्रभारी महेश दुबे, उप निरीक्षक मन्नान और चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया गया है. इन पुलिसकर्मियों पर इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है. रिपोर्ट के मुताबिक थाना प्रभारी पर अपने सीनियर अधिकारियों को गलत जानकारी देने और चौकी प्रभारी पर कैब छोड़ने के एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. कुछ दिन पहले प्रियदर्शनी ने एक कैब ड्राइवर को एक के बाद एक थप्पड़ मारे थे. घटना 30 जुलाई की रात 10 बजे लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में हुई थी. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जबर्दस्त वायरल हुआ. बाद में पुलिस ने प्रियदर्शनी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली. इसके बाद प्रियदर्शनी ने आजतक से बात करते हुए सफाई भी दी. कहा कि उसने ड्राइवर को इसलिए पीटा क्योंकि उसने दो साल में बहुत मार खाई है. प्रियदर्शनी ने कहा कि उसे कई तरह की मेडिकल समस्याएं हैं. उसने अपनी चोटों के निशान भी दिखाए. उसने ये भी आरोप लगाया कि कैब ड्राइवर के साथी 300 मीटर तक उसे मारते हुए ले गए, जिसके बाद उसने आत्मरक्षा में कैब ड्राइवर को पीटा.

thumbnail

Advertisement