The Lallantop
Advertisement

'समीर वानखेड़े, क्या आपकी साली ड्रग्स के कारोबार में लिप्त हैं?' नवाब मलिक को ये जवाब मिला

समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने भी जवाब दिया है.

Advertisement
Sameer And Nawab
(बाएं) समीर वानखेडे NCB की मुंबई यूनिट के Zonal Director हैं. (दाएं) NCP नेता नवाब मलिक महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. (Source: Inida Today)
8 नवंबर 2021 (Updated: 8 नवंबर 2021, 13:03 IST)
Updated: 8 नवंबर 2021 13:03 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की भिड़ंत जारी है. सोमवार 8 नवंबर को नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर एक और हमला बोला. इस बार उनके निशाने पर हैं हर्षदा रेडकर, जो समीर वानखेडे की पत्नी क्रांति रेडकर की बहन हैं. यानी समीर वानखेड़े की साली हैं. नवाब मलिक ने हर्षदा रेडकर पर ड्रग्स बिजनेस करने का इल्जाम लगाया है. उनके इस ताजा हमले पर समीर वानखेडे ने भी जवाब दिया है. उनका कहना है कि नवाब मलिक महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते. नवाब मलिक का नया ट्वीट 8 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे नवाब मलिक ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने समीर वानखेडे से पूछा,
"समीर दाऊद वानखेड़े, क्या तुम्हारी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग्स के धंधे में शामिल है? तुम्हें इसका जवाब देना पड़ेगा, क्योंकि उसका केस अभी भी पुणे की अदालत में चल रहा है. ये रहा इसका सुबूत."
नवाब मलिक के इस ट्वीट के मुताबिक जनवरी 2008 में हर्षदा दीनानाथ रेडकर के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था जिसकी सुनवाई चल रही है. वानखेड़े का जवाब  नवाब मलिक के ट्वीट पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ ने उनके आरोप का समर्थन किया है तो कुछ ने उन पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. समीर वानखेड़े ने भी नवाब मलिक के आरोप का जवाब दिया है. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने एनसीपी नेता पर तंज कसते हुए कहा,
"जब भी हम (NCB) प्रेस रिलीज निकलते हैं, किसी भी महिला का नाम उजागर नहीं करते. ताकि महिलाओं के सम्मान पर कोई आंच ना आए. लेकिन आपने (नवाब मलिक) इस तरह एक महिला पर इल्जाम लगा दिया है. शाबाश दोस्त."
समीर ने आगे कहा,
"जिस महिला पर ये इल्जाम लगाया गया है, उसके दो बच्चे हैं, एक परिवार है. मैं नवाब मलिक के खिलाफ लीगल ऐक्शन लेने के बारे में विचार कर रहा हूं."
समीर का कहना है कि 2017 में उन्होंने क्रांति रेडकर से शादी की थी. उससे पहले वो हर्षदा को जानते भी नहीं थे. उन्होंने ये भी कहा कि जिस समय का ये केस है, उस वक्त तक उन्होंने एनसीबी जॉइन भी नहीं की थी. समीर के अलावा उनकी पत्नी क्रांति रेडकर ने भी नवाब मलिक के आरोपों का जवाब दिया. आजतक के मुताबिक उन्होंने बयान जारी कर कहा,
'डियर मीडिया, मैं जानती हूं नवाब मलिक के ट्विटर हैंडल पर किए एक ट्वीट को लेकर आपके कई सवाल होंगे. मैं ये कहना चाहूंगी कि मेरी बहन इस मामले में पीड़ित थी और पीड़ित है. हमारी लीगल टीम का कहना है कि इस पर हमारा टिप्पणी करना समझदारी नहीं है, क्योंकि मामला अभी कोर्ट में चल रहा है.'
क्रांति ने बताया कि उनकी बहन नवाब मलिक के ट्वीट से कानूनी तरीके से निपटने जा रही हैं और इस केस का समीर वानखेड़े से कोई संबंध नहीं है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement