‘शोले’ फ़िल्म का एक सीन है. बसंती से शादी करने की ज़िद लिए वीरू पानी टंकी पर चढ़कर कूदने की धमकियां देने लगता है. अंत में बसंती की मौसी को वीरू की जिद माननी पड़ती है और वो बसंती और वीरू की शादी के लिए तैयार हो जाती हैं. कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब मामला मध्य प्रदेश के इंदौर में सामने आया है, जहां एक लड़की शहर में लगे होर्डिंग पर चढ़ गई.
क्या है मामला
घटना इंदौर के परदेसीपुरा इलाके में भंडारी पुल का है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, परदेसीपुरा थाने के इंचार्ज अशोक पाटीदार ने बताया कि लड़की मां की इच्छा के ख़िलाफ़ एक लड़के से शादी करना चाहती थी, इसीलिए वो होर्डिंग पर चढ़ गई. बाद में लड़के के कहने पर वो नीचे आई.
Madhya Pradesh: A girl climbed atop a hoarding at Bhandari Bridge in Indore’s Pardesipura
“A minor girl climbed a hoarding demanding to marry a boy against her mother’s wish. She later came down on boy’s insistence,” says Pardesipura Station Incharge Ashok Patidar
ख़बरों के मुताबिक, लड़की की मां उसकी शादी कहीं और करवाना चाहती थी, लेकिन लड़की को ये मंजूर नहीं था. उसकी ज़िद किसी दूसरे लड़के से शादी करने की थी. ऐसे में लड़के को मनाने के लिए लड़की ने पुल पर लगे एक होर्डिंग पर चढ़ने का रास्ता चुना. लड़की को होर्डिंग पर देख लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने लड़की को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लड़की नहीं मानी.
बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और लड़की को समझाने का प्रयास किया. लड़की ने पुलिस से कहा कि जब तक वो लड़का यहां आकर शादी के लिए हां नहीं कह देता, तब तक वो नीचे नहीं उतरेगी. बाद में लड़के के कहने पर वो नीचे उतर आई.
आम लोगों को कब से मिलेगी कोरोना वैक्सीन, AIIMS के डायरेक्टर से सुनिए
0
0
0
लगातार लल्लनटॉप खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करें