29 नवंबर को देव पटेल और अनुपम खेर स्टारर ‘होटल मुंबई’ और विद्युत जामवाल की ‘कमांडो 3’ रिलीज़ हुईं. होटल मुंबई के रिव्यूज़ तो काफी शानदार आ रहे हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस नंबर्स कुछ ज़्यादा उत्साहजनक नहीं हैं. वहीं ‘कमांडो 3’ को लेकर क्रिटिक्स का मिक्स्ड रिस्पॉन्स है लेकिन कमाई के मामले में फिल्म छक्के छुड़ा रही है.
‘होटल मुंबई’ 26\11 हमले के दौरान होटल ताज में क्या चल रहा था, उस बारे में है. ये फिल्म पहले दिन यानी शुक्रवार को 1.08 करोड़ रुपए से खुली. दूसरे दिन यानी शनिवार की कमाई रही 1.70 करोड़ रुपए. और हफ्ते के आखिरी दिन यानी रविवार को फिल्म ने 2.03 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इन सबको मिलाकर फिल्म का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन होता है 4.81 करोड़ रुपए. अगर ओवरऑल देखें, तो इस कमाई को कम ही माना जाएगा. लेकिन बिना किसी बैंकेबल स्टार के एक बड़ी फिल्म के सामने थिएटर्स में उतरने को देखते हुए, ये कमाई कुछ कम भी नहीं है.

अब बात विद्युत जामवाल, अंगीरा धर, अदा शर्मा और गुलशन देवैया स्टारर ‘कमांडो 3’ की. इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन रहा था 4.74 करोड़ रुपए. यानी ‘होटल मुंबई’ के वीकेंड कलेक्शन से 7 लाख रुपए कम. दूसरे दिन ‘कमांडो 3’ ने बनाए 5.64 करोड़ रुपए. और तीसरे दिन के एक्जैक्ट आंकड़े आने बाकी हैं. लेकिन अंदाज़ा ये लगाया जा रहा है कि रविवार को फिल्म ने 6 से 8 करोड़ रुपए के बीच का कारोबार किया है. अगर हम सेफ साइड लेकर 6 करोड़ भी मानें, तो शुरुआती तीन दिनों में ‘कमांडो 3’ ने 16.50 करोड़ रुपए तो कमा ही लिए हैं.

अगर इस फिल्म सीरीज़ की बाकी फिल्मों से इसकी तुलना करें, तो ‘कमांडो’ (2013) ने पहले दिन 3.69 करोड़ रुपए और ‘कमांडो 2’ (2017) ने 5.14 करोड़ रुपए कमाए थे. मतलब ‘कमांडो 3’ का कलेक्शन ‘कमांडो 2’ के ओपनिंग डे से कम रहा है. फिलहाल थिएटर्स में ‘होटल मुंबई’ और ‘कमांडो 3’ के साथ-साथ आयुष्मान खुराना की ‘बाला’ भी लगी हुई है. बाला ने बीते रविवार तक 113.59 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. आने वाला हफ्ता यानी 6 दिसंबर भी रिलीज़ होने वाली फिल्मों के लिहाज़ से काफी दिलचस्प लग रहा है. इस दिन दो बड़ी फिल्में लगनी हैं. आशुतोष गोवारिकर की ‘पानीपत’, जिसमें अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सैनन काम कर रहे हैं. दूसरी, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे स्टारर ‘पति पत्नी और वो’.
(नोट- सभी आंकड़े तरण आदर्श और इंडिया टुडे)
फिल्म रिव्यू: कमांडो 3